रतलाम।मध्य प्रदेश नगर निगम चुनाव (MP Urban Body Election 2022) में रतलाम में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक सिंह जाट होंगे. कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए प्रदेशभर के महापौर के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये थे. लेकिन रतलाम के मामले में एक नाम पर निर्णय नहीं हो पा रहा था. रतलाम में राजीव रावत और मयंक जाट में मामला फंस गया था. लंबे विचार मंथन के बाद पार्टी ने मयंक जाट पर भरोसा (Congress trusts Mayank jat) जताया है, अब मयंक का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल से होगा.
कौन हैं मयंक जाट: 32 वर्षीय मयंक जाट वर्तमान में जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. वह एनएसयूआई अध्यक्ष भी रह चुके है. मयंक जाट (Mayank jat) कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया के करीबी माने जाते हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के प्रहलाद पटेल से होगा. 46 वर्षीय प्रहलाद पिछली बार रतलाम से सबसे ज्यादा वोट से पार्षद चुने गए थे. मयंक उम्मीदवार घोषित होने के बाद आज शनिवार को नामांकन जमा करेंगे.