रतलाम। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी कॉलेज के छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. छात्रों के बीच पहुंचकर मंत्री जीतू पटवारी ने उनकी समस्या सुनी और निराकरण भी किया. जीतू पटवारी ने छात्रों की समस्याओं का जल्द निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने अतिथि विद्वानों को हटाए जाने के मामले पर महाविद्यालय के प्राचार्य को हिदायत दी है.
मंत्री जीतू पटवारी ने कॉलेज के छात्रों से किया संवाद छात्रों से संवाद के दौरान मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि उनकी सरकार छात्रों के लिए ऑनलाइन एग्जाम व्यवस्था लाने जा रही है. जिसमें छात्रों द्वारा उनकी उत्तर पुस्तिकाओं जांचने के बाद ऑनलाइन देखा जा सकेगा. जिसके चलते परीक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी.
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. मंत्री जीतू पटवारी के सामने छात्रों ने छात्रवृत्ति न मिलने, कॉलेज में डस्टबिन नहीं होने और विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणामों में त्रुटियां सहित कई समस्याएं रखी.
छात्रों से संवाद के दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि लोगों से संवाद करते रहने से उन्हें वास्तविक स्थिति के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिलती है. जिससे आम आदमी की बात सरकार तक पहुंचती है. उन्होंने कहा कि आज हमने छात्रों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानने का प्रयास किया और इस तरह के संवाद आम लोगों से भी करते रहेंगे.