रतलाम।आतंकी संगठन सूफा से नाता रखने वाले संदिग्धों के मध्य प्रदेश के रतलाम स्थित आवास पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. तीन आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने बीते दिनों पकड़ा था, उसके बाद इमरान को मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़कर राजस्थान पुलिस को सौंपा है. गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, रतलाम के आतंकी पूर्व से सर्विलांस पर थे. आतंकियों को पकड़कर राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया है, अलसुफा आतंकी संगठन से जुड़े तीन संदिग्धों को पकड़ने के लिए रतलाम पुलिस को बधाई देता हूं.
मध्य प्रदेश में कानून का राज- गृहमंत्री: नरोत्तम मिश्रा ने आगे बताया कि, संगठन का मुख्य सरगना इमरान लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था और पुलिस लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रही थी. मध्य प्रदेश में कानून का राज है और किसी भी तरह के आतंकी संगठन को पनपने नहीं देंगे. उन्होंने बताया कि बीते दिनों तीन संदिग्धों को राजस्थान पुलिस ने पकड़ा था उसके बाद इमरान पर पुलिस की नजर थी. उसे अपने दो साथियों के साथ पुलिस ने पकड़कर राजस्थान पुलिस को सौंपा है. संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन का रवैया सख्त है और इमरान के मकान को बुलडोजर चलाकर ढ़हा दिया गया है.