मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

माफिया मुहिम के नाम पर वसूली कर रही है कमलनाथ सरकारः कैलाश विजयवर्गीय - कैलाश विजवयर्गीय ने साधा कमलनाथ पर निशाना

कमलनाथ सरकार की माफिया मुहिम पर कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर वसूली करने का आरोप लगाया है. विजयवर्गीय ने कहा कि अगर 10 लोगों को नोटिस दिया जाता है, तो एक के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, बाकी के 9 लोगों से वसूली की जाती है.

kailash vijayvargiya
कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी

By

Published : Jan 14, 2020, 2:18 PM IST

रतलाम। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम पर निशाना साधा है. विजयवर्गीय ने कहा कि 15 साल से कांग्रेस घर में बैठी थी. घर में जब खाली वर्तन बजने लगे, तो माफिया मुहिम के बहाने यह सरकार वसूली पर उतर आई है.

कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी

विजयवर्गीय ने कहा कि, कांग्रेस सरकार अतिक्रमण के मामले में अगर 10 लोगों को नोटिस देती है और निर्माण केवल एक का तोड़ती है. जबकि बाकी बचे नौ लोगों से वसूली करती है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के जरिए कांग्रस सरकार बीजेपी के लोगों को भी निशाना बना रही है. विजयवर्गीय ने कहा कि, वो अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध नहीं करते, लेकिन अगर बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जाता है तो हम चुप भी नहीं बैठेंगे.

'सीएए का समर्थन कर रहे हैं लोग'
सीएए पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, सभी लोग इस कानून का समर्थन कर रहे हैं. बीजेपी लगातार अभियान चल रही है, लोगों को घर-घर जाकर समझाने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details