मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Train accident: इटारसी में पठानकोट एक्सप्रेस की चपेट में आई 100 भेड़ों की मौत, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश के इटारसी में तेज गति से आ रही पठानकोट एक्सप्रेस की चपेट में आने से 200 से अधिक भेड़ों की ट्रेन से कट कर मौत हो गई. ये हादसा पवारखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास भेड़ों के पटरी पार करते समय हुआ. लोको पायलट ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका. जिसके बाद 15 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. ये भेड़ राजस्थान से लेकर आए पशुपालकों की थीं. (MP Train accident) (Pathankot express train accident) (Itarsi train accident)

Itarsi train accident
मप्र इटारसी ट्रेन हादसा

By

Published : Sep 14, 2022, 4:42 PM IST

नर्मदापुरम। इटारसी के पवारखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. जहां तेज गति से आ रही पठानकोट एक्सप्रेस की चपेट में आने से 100 से अधिक भेड़ों की कट कर मौत हो गई. जिसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका, ट्रेन करीबन 15 मिनट तक रुकी रही. जिससे यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. (Itarsi train accident)

मप्र इटारसी के समीप पठानकोट एक्सप्रेस की चपेट में आई 100 भेड़ों की मौत

राजस्थान से आ रहा था भेड़ों का जत्था: जानकारी के मुताबित भेड़ राजस्थान से लेकर आए 4-5 पालकों की थी. भेड़ों का ये जत्था हर साल राजस्थान से आता है. जहां भेड़ों के पटरी पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन आ गई, जिससे ट्रेन के नीचे आ जाने से सैकड़ो भेड़ों की मौत हो गई. जिनमें से कुछ भेड़ों के शव पटरियों के बीच कटे हुए पड़े है. तो वहीं बड़ी संख्या में भेड़ रेलवे पटरियों के दोनों ओर कटकर बिखरी पड़ी है. (MP Train accident) (sheep killed in train accident)

ग्वालियर स्टेशन पर चलती ट्रेन से फिसला पैसेंजर, आरपीएफ के जवानों ने बचा ली जान

इमरजेंसी ब्रेक लगाया, नही बची जान :ये भीषण हादसा पठानकोट एक्सप्रेस ट्रेन से हुआ, जो अमृतसर से चलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई जा रही थी. ट्रेन इटारसी स्टेशन पर सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर पहुंचती है उससे पहले ही पवार खेड़ा से पहले हादसा हो गया. ट्रेन की चपेट में भेड़ों आने के कारण चालक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए, लेकिन तब तक करीब 100 से अधिक भेड़ों की कट कर मौत चुकी थी. (Pathankot express train accident)

ABOUT THE AUTHOR

...view details