नर्मदापुरम। इटारसी के पवारखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. जहां तेज गति से आ रही पठानकोट एक्सप्रेस की चपेट में आने से 100 से अधिक भेड़ों की कट कर मौत हो गई. जिसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका, ट्रेन करीबन 15 मिनट तक रुकी रही. जिससे यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. (Itarsi train accident)
राजस्थान से आ रहा था भेड़ों का जत्था: जानकारी के मुताबित भेड़ राजस्थान से लेकर आए 4-5 पालकों की थी. भेड़ों का ये जत्था हर साल राजस्थान से आता है. जहां भेड़ों के पटरी पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन आ गई, जिससे ट्रेन के नीचे आ जाने से सैकड़ो भेड़ों की मौत हो गई. जिनमें से कुछ भेड़ों के शव पटरियों के बीच कटे हुए पड़े है. तो वहीं बड़ी संख्या में भेड़ रेलवे पटरियों के दोनों ओर कटकर बिखरी पड़ी है. (MP Train accident) (sheep killed in train accident)