रतलाम में बकरा चोरी पर भीड़ ने दो युवकों को खंभे से बांधकर पीटा - भोपाल न्यूज़
एमपी के रतलाम जिले में बकरा चोरी करने पर भीड़ ने दो युवकों को खंभे से बांधकर पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन युवकों को भीड़ से बड़ी मुश्किल से छुड़ाया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ताल थाना प्रभारी अमित सारस्वत ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि बकरा चोरी के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
रतलाम।मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बकरा चोरी करने पर भीड़ ने दो युवकों की पहले पिटाई की और फिर खंभे से बांधकर पीटा. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उन युवकों को भीड़ से बड़ी मुश्किल से छुड़ाया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार ताल थाना क्षेत्र के सेमरिया-बामनखेड़ी रोड क्षेत्र में भीड़ ने बकरा चोरी करने के मामले में दो युवकों को पकड़ा. पहले उनकी बेदम पिटाई की और फिर जंजीर से बिजली के खंभे से बांध दिया. इस घटनाक्रम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को भीड़ से छुड़ाया.
ताल थाने के प्रभारी अमित सारस्वत ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि बकरा चोरी के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. इस घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में भीड़ दोनों युवकों को पीट रही है. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह इन युवकों को बचाकर ले जा रही है.
इनपुट - आईएएनएस