मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

2019 में किसानों का हाल रहा बेहाल, अब 2020 से अन्नदाता को है नई आस - मध्य प्रदेश के किसान

2019 हां 2019 चंद दिनों में अलविदा कह देगा. सबकुछ कितना जल्दी निकल गया ना. अरे हां याद आया किसानों का क्या हुआ, जी हां वहीं किसान जो पूरे साल प्रदेश में आंदोलन करते रहे, कभी यूरिया तो कभी फसल के लिए. तो चलिए मध्यप्रदेश में कैसा रहा पूरा साल किसानों का हाल, ये आपको सिलसिलेवार बताते हैं.

farmers of madhya pradesh
किसानों के लिए कैसा रहा साल 2019

By

Published : Dec 26, 2019, 8:17 PM IST

रतलाम।2019 चंद दिनों में अलविदा कह देगा. लेकिन जाता हुआ यह साल प्रदेश के किसानों को लिए शायद ही अच्छा कहा जाए. साल की शुरुआत में जोरदार पाला पड़ने से रबी की फसलों को भारी नुकसान हुआ. तो खरीफ की फसलों पर अतिवृष्टि की मार ने सबकुछ तबाह कर दिया.

2019 में किसानों का हाल रहा बेहाल

बात अगर रतलाम जिले की जाए, तो प्रदेशभर में उन्नत खेती के लिए अपनी पहचान रखने वाला रतलाम जिले का किसान भी इस साल मुसीबतों से घिरा रहा. प्रदेशभर की तरह जिले में भी रबी और खरीब की फसलों को तो नुकसान हुआ ही. जबकि जिले की प्रमुख कपास की फसल भी इस साल बर्बाद हो गई.

प्रदेश में सत्ता बदलने से किसानों को कर्जमाफी की उम्मीद बंधी लेकिन वह भी आधी अधूरी रही. तो अतिवृष्टि की मुआवजा राशि अब तक नहीं मिली. साल के जाते-जाते जिले भर में यूरिया के लिए किसानों की लंबी-लंबी लाइने लगी रही. ईटीवी भारत ने जब इस मसले पर किसानों से बात कही तो उनका कहना था कि न तो पूरा कर्ज माफ हुआ और न मुआवजा मिला.

किसानों की बाते सुनकर तो यही लगता है कि 2019 ने किसानों के चहरे पर मुस्कान से ज्यादा परेशानी बनाए रखी. बहरहाल 2019 जाने वाले वाला है और नई उम्मीदों के साथ 2020 आने वाला है. जिससे किसानों को भी इस नूतनवर्ष से कई उम्मीदे बंधी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details