रतलाम। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 20 हो गई है. आज सुबह भोपाल से चार और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चारों मरीज रतलाम के जावरा फाटक क्षेत्र के हैं, जो पहले से ही कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. नए मरीजों में तीन पुरुष और एक महिला है. पॉजिटिव मरीजों को पहले से ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. फिलहाल उनका इलाज जारी है.
रतलाम में फिर मिले कोरोना के चार नए मरीज, प्रशासन की बढ़ी चिंता
रतलाम में चार कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जो पहले से ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे. रतलाम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. हालांकि 12 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
रतलाम में कोरोना के चार नए मरीज मिले
अब तक 20 मरीजों में से 12 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं. बाकी के बचे हुए मरीजों का उपचार रतलाम के मेडिकल कॉलेज में जारी है. एक मरीज का इलाज उज्जैन के अस्पताल में चल रहा है. चार नए मरीजों के पाए जाने पर रतलाम जिला प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है. शहर में 6 कंटेनमेंट एरिया बन गए हैं, जबकि एक कंटेनमेंट एरिया शहर से बाहर है.