रतलाम।लॉकडाउन के चलते लोग इन दिनों घरों में हैं, ऐसे में घर में बैठे लोगों को रतलाम के एक किसान घर में रहकर बागवानी करने की सलाह दे रहे हैं. रतलाम के रियावन गांव के किसान अरविंद धाकड़ लोगों को घर में रहकर ही हाइड्रोपोनिक तकनीक से बागवानी करने बात कही है. अरविंद का कहना है कि इस तकनीक से धनिया, मिर्ची, टमाटर, पालक जैसी सब्जियां घर की बालकनी बरामदे या छत पर ही उगाई जा सकती हैं.
हाइड्रोपोनिक तकनीक यानी बिना मिट्टी के की जाने वाली खेती, ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद है जिनके पास खुद का कोई खेत नहीं है. घर पर किचन गार्डन बनाने के लिए जिनके पास जगह नहीं है. हाइड्रोपोनिक तकनीक से वे घर की बालकनी बरामदे या खाली पड़ी छत पर गमलों में सब्जियां लगाकर इस तकनीक से उगा सकते हैं.