मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

'एक साल कितना बेमिसाल'?, कृषि मंत्री सचिन यादव बोले- सभी वर्गों के लिए सरकार ने किया काम

ईटीवी भारत से प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सचिन यादव ने खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही युवाओं के लिए लाई जाने वाली योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.

ddiscus-with-minister-sachin-yadav-
कृषि मंत्री सचिन यादव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

By

Published : Dec 10, 2019, 9:29 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 10:06 AM IST

भोपाल। आगामी 17 दिसंबर को कमलनाथ सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल पर कृषि मंत्री सचिन यादव न ईटीवी भारत से खास बाततचीत की है. इस दौरान उन्होंने अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और कमलनाथ सराकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि एक साल में जनता का विश्वास जीतना सबसे बड़ी उपलब्धि है. सरकार की प्राथमिकता युवा और प्रदेश का अन्नदाता है. सरकार ने वादे के मुताबिक कर्जमाफी की है. उन्होंने कहा कि 20 लाख से अधिक किसानों का 7 सौ करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है.

कृषि मंत्री सचिन यादव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

पूर्व की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार में आई थी तब प्रदेश की स्थिति बदहाल थी, महिला अपराध चरम पर था. किसान परेशान थे, खजाना खाली था. इसके बाद भी पिछले 9 महीने में कांग्रेस सरकार ने अपने वचनों को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने तमाम वर्ग के किसानों को कुछ न कुछ देने का काम किया है. किसानों का बिजली बिल आधा किया गया. इसके अलावा उन्होंने कई और उपलब्धियां भी गिनाईं.

कमलनाथ सरकार ने बुजुर्ग और विधवा माताओं-बहनों की पेंशन 300 से बढ़ाकर 600 रुपए करने का काम किया है. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए जल्द ही खाद्य प्रसंस्करण और बागवानी व्यवसाय की योजना लाने जा रही है. प्रेदश के कृषि मंत्री और रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव आज यहां कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के साथ सरकार के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड साझा किया.

Last Updated : Dec 17, 2019, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details