रतलाम। झाबुआ उपचुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो बत्ती चौराहे पर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया. देर शाम कांग्रेसी नेताओं ने रैली निकालकर कांतिलाल भूरिया की जीत की खुशी मनाई. कांतिलाल भूरिया रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से पांच बार के सांसद रहे हैं. जिसके चलते उनकी जीत पर रतलाम में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है.
झाबुआ उपचुनाव में जीत से गदगद कांग्रेसियों ने पूरे प्रदेश में मनाया जश्न - Damoh News
प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में जीत का जश्न मनाया. जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की.
झाबुआ उपचुनाव
दमोह।जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर घंटाघर इलाके में जीत का जश्न मनाया. झाबुआ उपचुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस उत्साहित है. वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय टंडन ने दावा किया कि ये कमलनाथ सरकार की नीतियों का परिणाम है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों को नकारते हुए अब जनता कमलनाथ सरकार के साथ है.