मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कलेक्ट्रेट भवन में ही उड़ाया जा रहा कलेक्टर के आदेश का मजाक - रतलाम कलेक्टर

रतलाम जिले के प्रशासनिक भवन में ही नियमों और आदेशों का मखौल उड़ाया जा रहा है, वहीं इससे बाकी जगहों का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन निर्देशों की क्या स्थिति होगी.

कलेक्ट्रेट भवन में ही उड़ाया जा रहा है कलेक्टर के निर्देशों का मजाक

By

Published : Nov 19, 2019, 6:30 PM IST

रतलाम। जिले में सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू और धूम्रपान के उपयोग पर रोक लगाने के लिए पिछले हफ्ते रतलाम कलेक्टर ने स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के साथ बैठक कर सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का प्रयोग करने वालों पर जुर्माना लगाने के आदेश जारी किये थे, लेकिन कलेक्ट्रेट भवन में ही कलेक्टर के आदेश का मजाक उड़ाया जा रहा है.


बता दें कि तंबाकू और धूम्रपान का सार्वजनिक स्थानों में उपयोग करने पर भारत सरकार ने कानून बनाकर रोक लगाई गई थी. जिसके बाद भी 2018 में करोड़ों कि लागत से बने कलेक्ट्रेट भवन में जगह-जगह पान और तंबाकू के उपयोग के निशान दिखाई दे रहे हैं.

कलेक्ट्रेट भवन में ही उड़ाया जा रहा है कलेक्टर के निर्देशों का मजाक


वहीं इसकी मॉनिटरिंग और क्रियान्वयन करने के लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारियों की समितियां बनी हुई हैं. जिसके लिए रतलाम कलेक्टर ने पिछले हफ्ते बैठक कर जिले के सभी सार्वजनिक और शासकीय स्थानों पर धूम्रपान निषेध अधिनियम के पालन का आदेश जारी किया गया था, लेकिन कलेक्ट्रेट भवन में ही धूम्रपान पर रोक लगाने और जुर्माना वसूलने के आदेश ना जाने कहां खो गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details