रतलाम। पूरे देश के साथ रतलाम में भी 71वें लोकतंत्र का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिले की कलेक्टर रुचिका चौहान ने पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित समारोह में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. ध्वजारोहण और हर्षफायर के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने परेड की सलामी ली.
कलेक्टर रुचिका चौहान ने पुलिस परेड ग्राउंड पर किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी - Police Parade Ground
रतलाम के पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां कलेक्टर रुचिका चौहान ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.
इस परेड में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा प्रशिक्षित की जा रही अपराजिता दल की बालिकाओं ने भी भाग लेकर सशक्त हो रही महिला शक्ति का संदेश दिया.
कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं और इस मौके पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और कार्यक्रम में पहुंचे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान भी किया और इस कार्यक्रम के अंत में शासकीय सेवाओं और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.