मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

छेड़छाड़ पर बीजेपी सांसद प्रतिनिधि के बेटे की सरेआम पिटाई, पीटते हुए थाने तक ले गई भीड़ - mp representative

रतलाम में बीएड की एक छात्रा से सड़क पर छेड़खानी करने की जुर्रत दिखाने वाले नेताजी के बेटे को पब्लिक ने धुन डाला. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.

MP son caught for eve teasing
महिला से छेड़खानी

By

Published : Jul 30, 2021, 10:57 AM IST

Updated : Jul 30, 2021, 11:25 AM IST

रतलाम। जिले में एक बीएड छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले भाजपा प्रतिनिधि के बेटे की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है. लोगों ने आरोपी का जुलूस निकालकर उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया शख्स कॉलेज का प्रशासक है जिसे गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया.

नॉर्थ ईस्ट की लड़कियों से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, पूछ रहे थे 'रेट'

रतलाम के बुद्धेश्वर रोड स्थित शांति निकेतन कॉलेज में पीड़ित छात्रा बीएड की पढ़ाई करती है. जिसके प्रशासक राजेश कर्णधार हैं, राजेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल कर्णधार का बेटा है. लड़की ने अपने साथ हुई छेड़खानी की बात घरवालों से साझा की. जिसके बाद इस घटना से आक्रोशित छात्रा के परिजनों और आम नागरिकों ने कॉलेज प्रशासक की जमकर पिटाई कर दी. आरोपी प्रशासक को नागरिक पीटते हुए पैदल ही जुलूस की शक्ल में थाने तक ले गए.

छेड़खानी के आरोपी प्रशासक को छुड़ाने के लिए बीजेपी के कई नेता भी थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने छात्रा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी कॉलेज प्रशासक को गिरफ्तार कर लिया. जिसे बाद में थाने से ही जमानत दे दी गई. पीड़ित विवाहित है और उसे चुप रहने की सलाह कर्णधार ने दी थी.

महिला की शिकायत

महिला की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया कि वह साल 2020 से शांति निकेतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीएड की पढ़ाई कर रही है. बीते रविवार 25 जुलाई को दिन में करीब 1 बजे वह बीएड की अपनी ओपन बुक एग्जाम की आंसरशीट जमा करने शांति निकेतन इंस्टीट्यूट गई थी.

महिला की ओर से लगाए गए आरोप के मुताबिक कॉलेज के ऑफिस में प्रशासक राजेश कर्णधार थे. वह जब आंसरशीट पर पहला पेज भर रही थी तभी राजेश थोड़ी दूरी पर बैठ गए थे. कॉलेज प्रशासक ने उससे सामान्य बातचीत की. कुछ देर बाद जब मैं जाने लगी तभी अचानक से कॉलेज प्रशासक राजेश कर्णधार खड़े हो गए और बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया और गले लगाने की कोशिश की. आरोप के मुताबिक कर्णधार ने यह बात किसी से बताने पर पति को जान से मारने की धमकी दी.

Last Updated : Jul 30, 2021, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details