मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

30 सितंबर तक MP में सबको लग जाएगा कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, रतलाम में बोले मुख्यमंत्री शिवराज - 30 सितंबर तक मध्य प्रदेश में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन

मध्य प्रदेश में 30 सितंबर तक 18 वर्ष से ऊपर की आयु के शत-प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को यह बात रतलाम में कही.

MP में सबको लग जाएगा कोरोना वैक्सीन का पहला डोज
MP में सबको लग जाएगा कोरोना वैक्सीन का पहला डोज

By

Published : Aug 26, 2021, 8:00 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में 30 सितंबर तक 18 वर्ष से ऊपर की आयु के शत-प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को यह बात कही है. सीएम रतलाम के बड़बड़ स्थित विधायक सभागृह में कोविड वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग करने वालों के सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बारे में जानकारी दी.

मोबाइल वैक्सीनेशन सेन्टर भी बनाए जाएंगे

मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि वैक्सीनेशन कार्य प्रतिदिन किया जाएगा. जरुरत पड़ने पर बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के घर जाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा. रतलामवासी 30 सितम्बर तक सभी को पहला डोज लगवाएं. यह संकल्प लें कि कोई भी वैक्सीन लगवाने से शेष न रहे. रतलाम जिले को शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड जिला बनाने के महत्वपूर्ण कार्य में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत लोगों को सेकेण्ड डोज लग जाएं, जिससे सभी को कोरोना का पूरा सुरक्षा कवच मिल सके.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ने रतलाम में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की, इसका लाभ रतलाम के साथ आसपास के जिलों को भी कोरोना काल में मिला है. कोरोनाकाल में हमने बहुत कष्ट भोगा है, अब हमकों सतर्क रहना है. कोरोना से बचना है तो सावधानी रखना पड़ेगी. कोरोना से बचाव का दूसरा उपाय शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन है.

Vaccination Maha Abhiyan 2: दूसरे दिन भी टारगेट पूरा, शाम 7 बजे तक 16 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

रतलाम में अभी 70 प्रतिशत वैक्सीनेशन

सीएम शिवराज ने कहा कि रतलाम में अभी 70 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है, 30 प्रतिशत अभी शेष है. कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन दोनों डोज वैक्सीन लगने के बाद संक्रमण की संभावना कम हो सकेगी. मुख्यमंत्री ने कोविड वैक्सीनेशन के महाभियान में सक्रिय सहयोग करने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं आदि को भी धन्यवाद दिया, और कहा कि वे लोगों के जीवन की सुरक्षा के पुनीत कार्य में जुटे हुए हैं. आगे भी इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.

कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति के हितग्राहियों से की चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने रतलाम भ्रमण के दौरान लायंस क्लब में स्थापित टीकाकरण केन्द्र में जाकर वैक्सीन लगवा रहे स्वामी देवस्वरूपानंदजी से चर्चा कर पूछा कि वह कौन-सा डोज लगवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका यह दूसरा डोज है और उन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई. इसी तरह मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेटर आरती राठौर और प्रीति गहलोत से भी चर्चा कर उनकी हौसला अफजाई की. मुख्यमंत्री ने यहीं पर मौजूद कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना के हितग्राही महेन्द्र वाघेला से पूछा कि नियुक्ति में किसी तरह की परेशानी तो नहीं आई.

कमलनाथ का PM नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप बोले कोरोना से हुई मौतों के लिए मोदी जिम्मेदार, शिवराज को दी मुंबई जाकर एक्टिंग करने की सलाह

स्व-सहायता समूह की चाय पीकर मुख्यमंत्री बोले- चाय बहुत अच्छी बनाई है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कम्युनिटी हॉल परिसर में मौजूद ग्राम करमदी के तुलसी स्व-सहायता समूह की कला मकवाना, लक्ष्मी मकवाना आदि महिलाओं द्वारा बनाई गई चाय पी और खुश होकर कहा कि चाय बहुत अच्छी बनाई है. मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूह की गतिविधियों की जानकारी ली. प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक चैतन्य काश्यप, डॉ. राजेंद्र पांडे, दिलीप मकवाना, राजेंद्र सिंह लुनेरा, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी सहित जन-प्रतिनिधि, पत्रकार और नागरिक उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details