मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कंटेनमेंट क्षेत्र में पुलिस की साथ मारपीट का वीडियो आया सामने, दर्ज हुआ मामला - रतलाम न्यूज

रतलाम के एक कंटेनमेंट क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुछ लोगों पर पुलिस के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है. घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है.

ratlam news
पुलिस के साथ मारपीट

By

Published : May 10, 2020, 9:17 PM IST

रतलाम। शहर के कंटेनमेंट क्षेत्र में पुलिसकर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है. घटना सात मई की बताई जा रही है. जिसका एक वीडियो सीसीटीवी से मिला है. वीडियो में कुछ लोग सब इंस्पेक्टर जेआर जामोद को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला लॉकडाउन के उल्लंघन का बताया जा रहा है. जब पुलिसकर्मियों ने कुछ लोगों को रोका तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.

पुलिस के साथ मारपीट का वीडियो आया सामने

मामला रतलाम के कंटेनमेंट एरिया हकीमवाड़ा का बताया जा रहा है. जहां 7 मई की शाम स्टेशन रोड थाने के एसआई जेआर जामोद के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की थी. बताया जा रहा है नियमों के विपरीत कंटेनमेंट क्षेत्र में खरीदी और ब्रिकी चल रही थी. जब पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की तो हंगामा हो गया और कुछ लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट शुरु कर दी.

हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप था की सब इंस्पेक्टर नशे में था जिस पर एसपी ने उन्हें निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया था. लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में नशे की पुष्टि नहीं हुई है. वही सब इंस्पेक्टर की पिटाई करने वाले 15 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज किया है गया है. जबकि दो आरोपियों पर रासुका भी लगाई है, कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है .

बहरहाल मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद एसआई के साथ की गई मारपीट के मामले का खुलासा हो गया है. घटना में पकड़े गए आरोपियों ने एसआई पर शराब पीने का आरोप लगाया था. लेकिन एसआई की मेडिकल रिपोर्ट में किसी भी प्रकार के नशे की पुष्टि नहीं हुई है. जिसके बाद मामला गर्माता जा रहा है. इस घटना की जांच रेलवे स्टेशन पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details