आलीराजपुर।अलीराजपुर में लगने वाले भगोरिया मेले में आदिवासी (urmila matondkar obscenity bhagoria fair) युवतियों के साथ अश्लीलता के मामले पर अभिनेत्री उर्मिला मतोंडकर ने प्रतिक्रिया दी है. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था जिसे देखने के बाद उर्मिला ने पूरे मामले पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि युवतियों से सरेआम अश्लीलता करने वाले आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि आरोपियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि मिसाल बन जाए.
अब तक 15 आरोपी हुए गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने सभी 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में 12 आरोपी धार और तीन अलीराजपुर जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों की उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच है. पुलिस ने अदालत से इस मामले को फास्ट्रेक कोर्ट में चलाए जाने का आग्रह किया है.अलीराजपुर एसपी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक मामले में वीडियो में दिखाई दे रही युवतियों की तरफ से छेड़छाड़ का कोई प्रकरण दर्ज नहीं कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में खुद ही संज्ञान लिया है.