मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आगर मालवा: बारिश से तापमान में आई गिरावट, कृषि उपज मंडी में हजारों क्विंटल गेहूं भीग - आगर मालवा न्यूज

तेज हवा के साथ हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं अचानक हुई बारिश से कृषि उपज मंडी में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया. Agar Malwa News, MP News, MP Weather, Summer, Dhar News, Sheopur News, Hail strom, Jhabua , आगर मालवा न्यूज , एमपी न्यूज , एमपी मौसम , गर्मी , धार न्यूज , श्योपुर न्यूज , ओलावृष्टि , झाबुआ

कृषि उपज मंडी में हजारों क्विंटल गेहूं बरबाद

By

Published : Apr 16, 2019, 11:27 PM IST

आगर मालवा। गर्मी की मार से परेशान लोगों को आज जाकर कुछ राहत मिली है. तेज हवा के साथ हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं अचानक हुई बारिश से कृषि उपज मंडी में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया. तेज हवा से कहीं पेड़ गिर गए तो कहीं भारी-भरकम शेड धराशाई हो गए.

कृषि उपज मंडी में हजारों क्विंटल गेहूं बरबाद

शहर के आसपास के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई. इस बारिश और ओलावृष्टि से कुछ किसानों के खेतों में रखी फसल भी नष्ट हुई है. मंदसौर में भी बेमौसम बरसात से कृषि उपज मंडी में बिक्री के लिए आई उपज भीगने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने बताया कि मंडी में पर्याप्त शेड की व्यवस्था ना होने से उन्हें आज भारी नुकसान हुआ है.

धार में भी मौसम ने करवट बदली है. जिले में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. जिले के बाग, नालछा, पिपलिया, धरमपुरी, धामनोद क्षेत्रों में तेज बादल गर्जना के साथ बारिश हुई है. साथ ही कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे है. श्योपुर में भी किसानों को नुकसान उठाना पड़ा. वहीं फसल खरीदी केन्द्र में रखा गेहूं भीग गया. श्योपुर एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि अचानक बारिश होने से गेहूं भीगा जरुर है, लेकिन किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. खरीद केन्द्रों पर जो कमियां थी, उन्हें दूर कराये जाने के निर्देश दे दिये गये है.

झाबुआ में भी सोमवार से ठंडी हवाओं को दौर शुरू हो गया है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं झाबुआ के रायपुरिया क्षेत्र में बिजली गिरने से एक बैल की मौत हो गई साथ ही कई घरों के बिजली के उपकरण जल गए. झाबुआ में तापमान 42 डिग्री सिल्सियस से भी उपर जा रहा था, लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के जतन करते दिखाई दे रहे थे. क्षेत्र में तेज हवाओं और धूलभरी आंधियों के साथ आसमान में बादल छाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details