मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

किन्नरों ने मां शारदा को चढ़ाई 51 मीटर लंबी चुनरी, हजारों महिलाएं चुनरी यात्रा में हुईं शामिल - Navratri 2019

नवरात्रि के मौके पर मालवा के किन्नरों ने मां शारदा को 51 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई है. अच्छे मानसून और सुख-समृद्धि की कामना के साथ हजारों महिलाएं चुनरी यात्रा में शामिल हुईं.

किन्नरों ने मां शारदा को चढ़ाई चुनरी

By

Published : Apr 13, 2019, 1:45 PM IST

मंदसौर। मालवा इलाके में अच्छे मानसून और भरपूर फसल उत्पादन की कामना करते हुए किन्नर समुदाय ने नवरात्रि के अवसर पर मां भवानी को चुनरी चढ़ाई. इस चुनरी यात्रा में किन्नर समुदाय के अलावा शहर की सैकड़ों महिलाएं भी शामिल हुईं. बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ इस यात्रा को निकाला गया.

किन्नरों ने मां शारदा को चढ़ाई चुनरी

चुनरी यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए शिवना नदी के किनारे स्थित मंगला मुखी मंदिर पहुंची. यहां किन्नरों और महिलाओं ने मां भवानी को 51 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई. धार्मिक मान्यता के मुताबिक हर साल किन्नर समुदाय मां भवानी को चुनरी चढ़ाता है. माना जाता है कि समाज के तीसरे तबके यानी किन्नर समुदाय के लोग जब खुशहाली की कामना के लिए पूजा-पाठ करते हैं, तो भगवान उनकी प्राथना जल्द सुन लेते हैं.

किन्नरों द्वारा आयोजित मंदसौर के इस धार्मिक कार्यक्रम में शहर की सैकड़ों महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. दोपहर के समय से शुरू हुई चुनरी यात्रा शुक्ला चौक से होती हुई घंटाघर और फिर गांधी चौराहा पहुंची. यह यात्रा मुक्तिधाम स्थित मंगला मुखी मंदिर पर समाप्त हुई, जहां किन्नरों और महिलाओं ने मिलकर मां भवानी की आराधना करते हुए उन्हें चुनरी उड़ाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details