MP School Holiday प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी, कई जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने के कारण लोगों के हाल बेहाल है. बारिश के चलते राजधानी भोपाल सहित नर्मदापुरम, बैतूल और रायसेन जिले के सभी स्कूलों में 16 और 17 अगस्त के दिन स्कूल बंद रहेंगे. बारिश के कारण भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के गुना, शिवपुरी, सागर और देवास में आगामी 24 घण्टों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. बरगी डैम के 21 में से 13 गेट खोल दिए गए हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 17 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है. MP Heavy Rain, school holiday MP
Bhopal Heavy Rain भोपाल में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, मकान ढ़हने से 6 परिवार हुए बेघर
दिन भर बादलों ने राजधानी भोपाल पर अपना डेरा जमाए रखा. सोमवार सुबह से शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही. जिसके चलते भोपाल शहर के कई निचले हिस्सों में पानी भर गया. तो कई झुग्गी बस्ती जलमग्न हो गई. MP Weather News, MP Heavy Rain, Bhopal House Collapsed.
मंगलवार को उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. भगवान को आज भांग और चंदन, अबीर से उबटन कर श्रृंगार किया गया. बाबा महाकाल ने आज मस्तक पर चंदी का कुंदन जड़ा चंद्र व कुंदन का टीका धारण किया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया. Ujjain Mahakaleshwar temple
भोपाल। रवींद्र भवन में स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर आजादी का महापर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस अवसर पर मौजूद संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि भारत जैसी देवभूमि पूरी दुनिया में नहीं है. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर गायक शान को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया. इस दौरान उन्होंने अपने गीतों से आए हुए लोगों को भाव विभोर कर दिया. प्रख्यात गायक शान ने देशभक्ति गीतों की संगीतमयी प्रस्तुति दी.
MP Live News मध्य प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी, डैम के गेट खोलने से नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की समीक्षा. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न स्थिति पर की समीक्षा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से फोन पर की चर्चा. मुख्य सचिव, एसीएस राजेश राजौरा सहित संबंधित जिलों के कलेक्टर्स से की चर्चा. आज सुबह कमिश्नर-कलेक्टर नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, भोपाल से फोन पर बात की. सीएम शिवराज ने फोन पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए. लगातार बारिश होने के कारण बरगी, बारना, तवा डैम के गेट खोलने से नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा. जल स्तर बढ़ने और लगातार बारिश के कारण नर्मदा नदी के केचमेंट एरिया के जिलों को अलर्ट किया गया