मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Top 10 @ 1 pm: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - 1pm madhya pradesh top ten news

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

MP Top 10 @ 1 pm
एमपी टॉप टेन न्यूज 1pm

By

Published : Mar 18, 2022, 1:02 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रंगे होली के रंग में, जमकर झूमें और गीत भी गए

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ होली खेली. सीएम ने लोगों के साथ गीत भी गाया और जमकर ठुमके लगाए साथ ही प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दीं.

MP में मारपीट के बाद कांग्रेस नेता 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में कांग्रेस के दो गुटों में मारपीट हुई. कारण महेश पटेल और कांतिलाल भूरिया के बीच सियासी तनातनी माना जा रहा है. संगठन प्रभारी चंद्र प्रभाष शेखर ने महेश पटेल को नोटिस जारी करते हुए 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

कांग्रेस के निशाने पर नए संगठन महामंत्री! सुर्खियों में आया अशोकनगर राशन घोटाला, हितानंद शर्मा के करीबी राशन घोटाले में थे शामिल

MP बीजेपी के नए संगठन मंत्री हितानंद शर्मा को कांग्रेस ने निशाने पर ले लिया है. अशोकनगर राशन घोटाले को उठाते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि हितानंद के बड़े भाई निकुंज शर्मा राशन घोटाले में शामिल थे. उन्हें हितानंद शर्मा के प्रभाव के चलते ही बचाया गया. कांग्रेस ने सवाल उठााय है कि शिवराज जी अब किस को जेल भेजेगें?

MP पुलिस ने 'वीआईपी' मोबाइल नंबर देने के बहाने करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

मध्य प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को 'वीआईपी' मोबाइल नंबर देने के बहाने पैसे ऐंठ कर ठगी को अंजाम देते थे. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि इस गिरोह के सदस्यों ने महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के लगभग 500 लोगों को ठगा है. पुलिस बाकी फरार सदस्यों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

फरार हुए डॉक्टर दंपति, आय से अधिक संपत्ति मामले में EOW ने की थी कार्रवाई

जबलपुर में आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई पर डॉक्टर दंपति EOW को बिना जानकारी दिए फरार हो गए हैं. आरोपी दंपति के घर पर ताला लगा हुआ है और मोबाइल बंद है. EOW की टीम दोनों की तलाश में जुट गई है, आरोपी दंपति के पास से टीम को बड़ी मात्रा में संपत्ति के दस्तावेज मिले थे.

पुलिस ने पकड़ा तीन करोड़ का गांजा, उड़ीसा से प्रयागराज ले जाई जा रही थी नशे की खेप

कटनी की कुठला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पेट्रोलिंग टीम ने एक ट्रक से तीन करोड़ की कीमत का गांजा बरामाद किया है. गांजे की खेप उड़ीसा से प्रयागराज ले जाई जा रही थी. पुलिस अधीक्षक ने मुख्य भूमिका निभा ने वाले आरक्षक को एसपी ने 5000 रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है.

...जब शिक्षिकाओं के साथ डांस करता दिखा एक शिक्षक, देखिए फिर क्या हुआ

भोपाल में एक शिक्षक के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. "तेरी आंखों का ये काजल..." गीत पर शिक्षक अपनी साथी शिक्षिकाओं के साथ स्कूल में डांस करता नज़र आ रहा है. शिक्षक खुद को शिवराज सिंह का करीबी रिश्तेदार बता रहा है. (Bhopal teacher dance video)

कलर और गुलाल से हुआ भगवान महकाल का अद्भुत श्रृंगार, पुजारियों और भक्तों ने जमकर खेली होली

उज्जैन में होली पर शुक्रवार को बाबा महाकाल की भस्म आरती में भगवान का अलग-अलग कलर के गुलाल से अद्भुत श्रृंगार किया गया और विभिन्न प्रकार का भोग लगाया गया. साथ ही बाबा महाकाल के साथ भस्म आरती में पंडे-पुजारियों और श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली. कोरोना काल के कारण दो साल से भक्त भगवान महाकाल के साथ होली नहीं खेल पा रहे थे. (Ujjain Mahakaleshwar temple)

देवास में होली पर रंगोली का अनोखा कॉन्सेप्ट, अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित की जाती है आकर्षक कलाकृतियां

देवास। मध्यप्रदेश के देवास में होली पर रंगोली का अनोखा कॉन्सेप्ट है. यह करीबन 50 से अधिक वर्षों की पुरानी परंपरा है, जहां परंपरागत होली की देर शाम पर आकर्षक रंगोली बनाई जाती है. यह आकर्षक रंगोली अलग-अलग क्षेत्रो में भवानी सागर, भगतसिंह क्लब, बीएनपी, विजय नगर विकास नगर क्षेत्रों में बनाई जाती रही है.

MP Fuel Price Today: होली के बाद अब कभी भी बढ़ सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, पढ़िए आज के रेट

राजधानी भोपाल समेत पूरे एमपी में पेट्रोल डीजल के दाम में कोई खास बदलाव नहीं देखा जा रहा है, लेकिन रूस-यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के बीच अब कभी भी बढ़ सकते हैं तेल के भाव. आज क्या हैं एमपी में पेट्रोल डीजल के दाम (MP Fuel Price Today) यहां पढ़िए अपने शहर का रेट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details