मंदसौर। लॉकडाउन 3.0 के मद्देनजर सीमावर्ती जिले मंदसौर की पुलिस ने राजस्थान की सीमा से लगे तमाम इलाकों में अब तगड़ा पहरा देना शुरू कर दिया है. पुलिस ने राजस्थान की तरफ आने-जाने वाले तमाम रास्ते सील कर दिए हैं. पुलिस सीमा क्षेत्रों से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है. दूसरी तरफ पुलिस ने, मंदसौर शहर के कंटेंटमेंट एरिया के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी चेकिंग शुरू कर दी है.
मंदसौरः लॉकडाउन 3.0 में पुलिस और प्रशासन सख्त, राजस्थान बार्डर किया सील
मंदसौर में लॉकडाउन 3 के बाद पुलिस महकमा सख्त हो गया है, इसके लिए पुलिस ने राजस्थान की सीमाओं पर निगरानी करते हुए उन्हें सील कर दिया है.
लॉकडाउन 3 में पुलिस सख्त
पिछले हफ्ते शहर के एक ही परिवार में 20 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, आने के बाद ही यहां प्रशासन और पुलिस का अमला काफी सख्त दिख रहा है. शहर में सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. लॉकडाउन 3.0 के नियमों के मुताबिक जिला प्रशासन ने नियमानुसार छूट दी है, लेकिन बढ़ते संक्रमण पर लगाम कसने के लिए लॉकडाउन के तीसरे फेस में अब पुलिस रवैया काफी सख्त नजर आ रहा है.