मंदसौर। प्याज के दाम सातवें आसमान पर हैं और इससे फायदा कमाने के बजाय अब ये फसल किसानों के गले की फांस बन गई है. ये फसल अब किसानों के खेतों में भी सुरक्षित नहीं बची है. दाम बढ़ते ही प्याज की भी चोरी होना शुरू हो गई है. मंदसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रिंछा में प्याज की खड़ी फसल चोरी होने का बड़ा मामला समाने आया है.
मंदसौर प्याज की फसल अब खेतों में भी सुरक्षित नहीं, दाम बढ़ते ही चोरों ने खड़ी फसल पर हाथ साफ कर दिया. जिले के रिंछा गांव के किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. घटना की शिकायत के बाद नारायणगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.