मंदसोर। शहर के नामी सर्राफा व्यापारी अनिल सोनी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. बुधवार देर शाम के वक्त अनिल सोनी अपने नई आबादी स्थित ऑफिस से घर लौटे थे. घर में घुसते ही अज्ञात बदमाशों ने उन पर अचानक गोलियों की बौछार कर दी. जो सीधे अनिल सोनी के सीने में जा लगीं.
सर्राफा व्यापारी की हत्या के बाद शहर में तनाव आनन-फानन में उन्हें अस्पाल ले जाने की कोशिश की गयी. अस्पताल पहुंचने से पहले अनिल ने दम तोड़ दिया. चार महीने के भीतर हुए दूसरे गोलीकांड से शहर में अफरा-तफरी मच गयी है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी फरार हैं. मृतक के पिता दिनेश सोनी ने राजस्थान के कुछ दबंगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी विवेक अग्रवाल में कहा कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. शहर के कालाखेत स्थित ज्वेलरी शोरूम के संचालक अनिल सोनी का राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के कुछ दबंगों से विवाद चल रहा था. घटना से पहले भी अनिल सोनी और उनके शोरूम पर दो बार फायरिंग हो चुकी थी. जिसमें वह बाल-बाल बच गये थे.
अनिल सोनी के पिता ने बताया कि लंबे समय से प्रतापगढ़ और अखेपुर निवासी दबंगों से प्रॉपर्टी और फिरौती की वसूली संबंधी विवाद चल रहा था. इसी संबंध में अनिल सोनी को मंदसौर पुलिस ने दो साल पहले सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए थे. जो एक साल बाद वापस ले लिए गये. जिसके बाद से ही सराफा व्यापारी और उसके परिजन पुलिस अभिरक्षा की मांग कर रहे थे. इस मामले में मृतक के पिता दिनेश सोनी ने पुलिस पर अपराधियों को बचाने का भी आरोप लगाया है.
चुनावी आचार संहिता और धारा 144 के दौरान खुलेआम हुई फायरिंग में सर्राफा व्यापारी की हत्या के बाद शहर के लोगों और परिजनों में भारी आक्रोश का माहौल है. घटना के बाद प्रशासन ने सर्राफा व्यापारी के घर और जिला अस्पताल के अलावा प्रमुख चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. फरार आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस ने शहर के अलावा जिले की नाकेबंदी भी कर दी है.