मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

प्रहलाद बंधवार की हत्या के छह माह बाद बुलाई गई परिषद की बैठक, पार्षदों के नहीं पहुंचने पर की गई निरस्त - कार्यवाहक अध्यक्ष हनीफ शेख

नगर पालिका परिषद की मीटिंग 6 महीनों के बाद आयोजित की गई थी. जिसमें एक- तिहाई पार्षदों के नहीं पहुंचने के चलते कार्यवाहक अध्यक्ष हनीफ शेख को बैठक रद करनी पड़ी.

नगर पालिका परिषद की बैठक

By

Published : Aug 19, 2019, 11:38 PM IST

मंदसौर। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की हत्या के 6 महीने बाद परिषद की मीटिंग आयोजित की गई थी. जिसे एक तिहाई पार्षदों के गैरहाजिर रहने के चलते कार्यवाहक अध्यक्ष हनीफ शेख को निरस्त करना पड़ गया.

नगर पालिका परिषद की बैठक


नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की 6 माह पूर्व हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में हनीफ शेख जिम्मेदारी संभाल रहे थे. शहर के विकास कार्यों को लेकर हनीफ शेख ने परिषद की बैठक बुलाई थी. जिसमें 40 पार्षदों में 20 पार्षद बीजेपी के और 4 पार्षद कांग्रेस के मीटिंग से नदारद रहे. हालांकि, सभी पार्षद पालिका के कार्यालय पहुंचे थे, पर मीटिंग का बहिष्कार करते रहे. जिसके चलते कार्यवाहक अध्यक्ष को मीटिंग निरस्त करनी पड़ी.


वहीं बीजेपी पार्षदों ने मीटिंग का बहिष्कार करते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष हनीफ शेख पर मनमानी का आरोप लगाया. उनका कहना है कि वह पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार के समय परिषद में लिए गए तमाम फैसलों को दरकिनार कर मनमानी कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस पार्षद आपसी गुटबाजी के चलते परिषद की मीटिंग में नहीं गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details