मंदसौर।मतदान के एक दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंदसौर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस ने अनैतिकता की पराकाष्ठा की. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर चुनावों में शराब सहित पैसे बांटने के भी आरोप लगाए. साथ ही कहा कि कांग्रेस ने हथियारों के दम पर बीजेपी नेताओं को धमकाने का काम किया है. उपचुनाव में चारों सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा भी शिवराज ने किया.
पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे
रविवार को सीएम शिवराजसिंह चौहान और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंदसौर पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व बीजेपी विधायक नानालाल पाटीदार के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की. स्वर्गीय नानालाल पाटीदार के पैतृक गांव गुराड़िया प्रताप पहुंचकर सीएम ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया, और सुवासरा बस स्टैंड का नाम बदलकर नानालाल पाटीदार के नाम से रखने की घोषणा की. इसके साथ ही सुवासरा में उनकी प्रतिमा स्थापित करने की भी बात कही. मन्दसौर में हवाई पट्टी पर पहुंचे सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी साथ रहे. जहां से हेलीकॉप्टर के जरिये मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और मंत्री हरदीप सिंह डंग उनके साथ ही सुवासरा पहुंचे.