मंदसौर। जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 में बदलाव की मंजूरी मिलने के बाद बीजेपी नेताओं की लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी कड़ी में मंदसौर के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने खुशी जताते हुए इस फैसले का स्वागत किया है.
लंबे समय के बाद मिली जम्मू-कश्मीर को आजादी: यशपाल सिंह सिसोदिया - अनुच्छेद 370
संविधान के अनुच्छेद 370 में बदलाव की मंजूरी मिलने के बाद बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने खुशी जताते हुए इस फैसले का स्वागत किया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है.
बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति की तारीफ करते हुए कहा कि ये साहसिक कदम जम्मू-कश्मीर को अब पूर्ण आजादी दियाएगा. उन्होंने कहा कि लंबे समय से केंद्र सरकार कश्मीर मसले का हल निकालने के लिए गंभीर चिंतन कर रहे थे. यशपाल सिंह ने कहा कि अब जाकर जम्मू-कश्मीर की जनता को न्याय मिला है.
यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि एक देश होते हुए दो निशान, दो प्रधान, दो विधान का होना सही नहीं था, अब नए फैसले से अखंड भारत की पूरी तस्वीर बनेगी जो भारत के विकास को नई दिशा देगी.