मुरैना।मुरैना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लगन-फलदान के दो अलग-अलग समारोह से दो बदमाश 10 लाख से अधिक रुपयों से भरे दो हैंड बैग चुरा लिए. पहली बड़ी वारदात को शातिर बदमाशों ने जीवाजीगंज स्थित नवल किशोर गर्ग सेवा सदन में अंजाम दिया, दूसरी घटना माधौपुरा क्षेत्र की मंगल वाटिका में हुई. जहां रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के 2 लाख 10 हजार रुपए के बैग को शातिर चोर ले उड़े. सूचना पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस दोनों घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों को ट्रेस कर पकड़ने का प्रयास कर रही है.
पीड़ितों ने बताई आपबीती
दो अलग-अलग समारोह से दो बदमाश ने 10 लाख से ज्यादा रुपयों से भरे दो हैंड बैग नजर बचते ही चोरी कर लिए. नवल किशोर गर्ग सेवा सदन में हुसैनपुर गाँव के रहने वाले अशोक शर्मा के बेटे अभिषेक शर्मा का लगन-फलदान कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. ICICI बैंक के कर्मचारी अभिषेक के फलदान में अंबाह से आए कन्या पक्ष के लोगों ने लगन में उपहार स्वरूप 8 लाख 11 हजार रुपए नकद दिए थे. उस रकम को अशोक शर्मा ने अपने हैंडबैग में रख लिया. इसी बीच एक युवक ने अशोक शर्मा के कपड़ों पर सब्जी गिराकर ध्यान भटकाया और 8 लाख 20 हजार की रकम से भरा बैग लेकर नौ दो ग्यारह हो गया.