मंदसौर। कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन ने आज कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान जीतू पटवारी प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर बरसे. उन्होंने नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है.
जीतू पटवारी का बीजेपी पर हमला मीनाक्षी नटराजन द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले गांधी चौराहा स्थित भार्गव मांगलिक भवन में एक सभा का आयोजन किया गया. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक इंटरव्यू पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की, उन्होंने इसे मीडिया जगत का अपमान बताते हुए लोकतंत्रिक व्यवस्था को खतरा बताया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद के नहीं, बल्कि स्क्रिप्ट में तैयार किए हुए बयानों को इंटरव्यू में दिया है. इंदौर सीट से लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को बीजेपी द्वारा टिकट ना देने पर भी उन्होंने विपक्षी पार्टी पर तगड़ा वार किया है. जीतू पटवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का पत्रकारिता से भरोसा उठ जाना, पत्रकारों का अपमान है.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को छिंदवाड़ा कलेक्टर पर जमकर बरसे थे. मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गुंडागर्दी करने वाला छुटभैया नेता करार किया है. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री का पद उनसे छिन गया है, शिवराज मानसिक तौर पर विचलित हो गए हैं. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने की भी नसीहत दी है.