मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Mandsaur Crime News : मंदसौर में सामने आई पति की दिल दहला देने वाली करतूत, पत्नी को कमरे में 4 साल तक बंधक बनाए रखा - मंदसौर न्यूज़

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक पति ने क्रूरता का सारी हदें पार कर दीं. यहां के पिपलिया कराडिया गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मानसिक रोगी बता कर 4 साल तक एक 100 वर्ग फीट के कमरे में बंदी बनाकर रखा. इतना ही नहीं उसने कमरे में ही टॉयलेट के लिए एक गड्‌ढा खोद रखा था. (Mandsaur Crime News)

Mandsaur Crime news Husband kept wife hostage in room for 4 years
मंदसौर क्राइम न्यूज़

By

Published : Jul 22, 2022, 9:38 AM IST

Updated : Jul 22, 2022, 11:54 AM IST

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया है जहां पति ने पत्नी को चार साल तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और उसे मानसिक रोगी करार देते हुए यातनाएं भी दीं.

साल से 100 वर्ग फीट के कमरे में कैद थी पत्नी
मामला मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाने के पिपलिया कराडिया गांव का है जहां एक महिला बीते चार साल से 100 वर्ग फीट के कमरे में कैद थी. उसे कैद किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ही किया था, जिस कमरे में वह थी उसमें न तो लाइट थी और न ही पंखा. इतना ही नहीं उसी कमरे में खोदे गए गड्ढे में शौचालय में बदल दिया गया था.

मंदसौर में सामने आई पति की दिल दहला देने वाली करतूत

Son kills father: कलयुगी पुत्र की हैवानियत, पिता को पहले पीटा फिर कपड़े में लपेटा और केरोसिन डालकर जला दिया जिंदा

पुलिस की मदद से महिला को घर से बाहर निकलवाया
गांव वालों ने महिला को एक कमरे में बंद किए जाने की सूचना एक सामाजिक संगठन की संचालिका को दी, मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक उस महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस की मदद से महिला को घर से बाहर निकलवाया. महिला दसवीं तक पढ़ी है और अन्य महिलाओं की मदद के लिए कभी समूह चलाया करती थी, मगर वह खुद ऐसे संकट में आ गई जिसमें उसका पति ही उसका दुश्मन बन गया.

परिजनों से नहीं मिलने देता था पति:महिला के परिजनों की माने तो उसकी शादी लगभग 17 साल पहले हुई थी उसके दो बच्चे हैं. महिला को पहले उसके पति ने मानसिक रोगी करार दे दिया और जब भी उसके परिजन मिलने की कोशिश करते तो दामाद उससे मिलने नहीं देता था, इतना ही नहीं जब भी महिला का पिता या भाई मुलाकात के लिए आया तो उसने मारकर भगा देता था.
(Mandsaur Crime news)(Husband kept wife hostage in room for 4 years)

(आईएएनएस)

Last Updated : Jul 22, 2022, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details