मंदसौर । पुलिस ने भावगढ़ थाना क्षेत्र के गांव करजू में पिछले हफ्ते हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में मंदसौर और नीमच जिलों के 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी किया हुआ करीब सवा 6 लाख रुपए कीमत का माल भी जब्त कर लिया है.
लाखों की चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बेचने के दौरान पुलिस ने पकड़ा - चोर गिरफ्तार
पुलिस ने मंदसौर और नीमच जिलों के 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, ये आरोपी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, इनके पास से सवा 6 लाख रुपये का माल भी बरामद किया है.
![लाखों की चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बेचने के दौरान पुलिस ने पकड़ा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3824168-thumbnail-3x2-madsr.jpg)
6 जुलाई की रात इन बदमाशों ने ग्राम करजू में अशोक पाटीदार नामक व्यक्ति के घर से करीब 3 लाख रुपए नगद और सवा 3 लाख रुपए की ज्वेलरी की चोरी की थी, इस घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मंदसौर के निरधारी गांव निवासी राजेश बांछड़ा और नीमच जिले के मोया गांव निवासी उमेश बांछड़ा और बाबू दास बैरागी नाम के बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
तीनों बदमाश चोरी की ज्वेलरी को दलोदा के बाजार में बेचने आए थे, इसी दौरान यहां के लोगों ने पुलिस को खबर कर दी और इसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए सभी बदमाश पेशेवर चोर हैं, लिहाजा पुलिस सभी से कड़ी पूछताछ कर रही है.