मंदसौर।जिले की सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी का खुलासा किया है. बदमाशों ने टेलीग्राम अकाउंट हैक कर ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया. दुबई में बैठा आरोपी राजस्थान के युवकों की मदद से ठगी का जाल बिछाकर वारदात को अंजाम देता था. सोमवार को पूरे मामले का खुलासा मंदसौर एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने प्रेसवार्ता के दौरान किया. पुलिस के हत्थे तीन आरोपी भी चढ़े हैं.
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, 27 अगस्त को मंदसौर के जनकुपुरा निवासी हेतल बघेरवाल ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. उनकी भतीजी कविता राठौर का टेलिग्राम अकाउण्ट हैक हो गया था. हैकर्स ने बड़ी ही चालाकी से कविता के अकाउंट से हेतल को मैसेज भेजा. जिसमें उन्होंने पैसों की मांग की. इस दौरान हेतल ने कविता समझकर हैकर्स 9 हजार 500 रुपए ट्रांसफर कर दिए.
बाद में सभी को जब इस मामले की जानकारी लगी तो उनके होश उड़ गए. फरियादी हेतल फौरन अपनी शिकायत लेकर सिटी कोतवाली पुलिस के पास पहुंची. इसके बाद सायबर टीम की मदद से मामले की जांच शुरब की गई. जिसके बाद पूरा मामले का खुलासा हुआ.