मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

टेलीग्राम यूजर्स रहें सावधान! आप हो सकते हैं ठगी का शिकार, आरोपी ने दुबई से बिछाया 'ऑनलाइन' जाल - ईटीवी भारत

मंदसौर की सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी दुबई में बैठे अपने एक अन्य साथी की मदद से ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

टेलीग्राम यूजर्स रहें सावधान!
टेलीग्राम यूजर्स रहें सावधान!

By

Published : Aug 30, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 9:11 PM IST

मंदसौर।जिले की सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी का खुलासा किया है. बदमाशों ने टेलीग्राम अकाउंट हैक कर ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया. दुबई में बैठा आरोपी राजस्थान के युवकों की मदद से ठगी का जाल बिछाकर वारदात को अंजाम देता था. सोमवार को पूरे मामले का खुलासा मंदसौर एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने प्रेसवार्ता के दौरान किया. पुलिस के हत्थे तीन आरोपी भी चढ़े हैं.

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, 27 अगस्त को मंदसौर के जनकुपुरा निवासी हेतल बघेरवाल ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. उनकी भतीजी कविता राठौर का टेलिग्राम अकाउण्ट हैक हो गया था. हैकर्स ने बड़ी ही चालाकी से कविता के अकाउंट से हेतल को मैसेज भेजा. जिसमें उन्होंने पैसों की मांग की. इस दौरान हेतल ने कविता समझकर हैकर्स 9 हजार 500 रुपए ट्रांसफर कर दिए.

बाद में सभी को जब इस मामले की जानकारी लगी तो उनके होश उड़ गए. फरियादी हेतल फौरन अपनी शिकायत लेकर सिटी कोतवाली पुलिस के पास पहुंची. इसके बाद सायबर टीम की मदद से मामले की जांच शुरब की गई. जिसके बाद पूरा मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी

शिकायत के बाद सिटी कोतवानी पुलिस ने सायबर टीम की मदद से मामले की जांच शुरू की गई. इस दौरान तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. मामले में आरोपी प्रेम कुमार लोधा निवासी माउंट आबु (राजस्थान), नंद किशोर हीरानगर और कुणाल गेहलोद निवासी सिरोही (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें - ये राह नहीं आसान! यहां खतरे में रहती है जान... Video देखें

आरोपियों के किए कई बड़े खुलासे

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किए. मामले में एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया, 'टेलीग्राम पर महादेव ऑनलाइन बुक के नाम से एक क्रिकेट सट्टा ग्रुप बनाया गया था. क्रिकेट सट्टे और ऑनलाइन ठगी का ये पैसा फोन-पे के माध्यम से इन लोगों के माउंट आबू की एक्सिस बैंक में ट्रांसफर होता था. यहां से यह पैसे दुबई के व्यक्ति को ट्रांसफर किए जाते थे. पुलिस अब दुबई के आरोपी की तलाश में जुट गई है'.

Last Updated : Aug 30, 2021, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details