मंदसौर।मध्य प्रदेश के मंदसौर से हैरान कर देने वाला मामला आया है. महिला सब इंस्पेक्टर इंदु इवने ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए. इस काम में उसका पति तरुण शर्मा भी साथ देता था. एक फरियादी ने इसकी शिकायत शामगढ़ थाने में की. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर की करतूतों का खुलासा हुआ. पुलिस ने महिला और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है मामला: मन्दसौर जिले में गरोठ में नियुक्त सब इंस्पेक्टर इंदु इवने, उसके पति तरुण शर्मा और सास चिंतामणि शर्मा बेरोजगारों को फर्जी शासकीय जॉइनिंग लेटर देते थे. इसके अलावा पांच से सात लाख रुपये लेकर शासकीय नौकरी लगाने का दिलासा देते थे. इसमें आरोपी तरुण शर्मा बागली निवासी जिला देवास की मां चिंतामणि के एकाउंट में रुपये डलवाये जा रहे थे.
सरगुजा में शौचालय निर्माण के नाम पर फर्जीवाड़ा, ऐसे हुआ खुलासा !