मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Deputy collector assaulted: समझाइश देने गए मंदसौर डिप्टी कलेक्टर की चप्पल से पिटाई, जानिये क्या है पूरा मामला - एमपी हिंदी न्यूज

मंदसौर के ​डिप्टी कलेक्टर के साथ मारपीट की खबर है. बुधवार सुबह चुनाव ड्यूटी के लिए पिपलिया मंडी जाते वक्त एक बाइक सवार उनकी गाड़ी को ओवरटेक करने लगा. बाइक सवार के स्टंट देख डिप्टी कलेक्टर ने उसे रोका और समझाईश दी की ऐसा नहीं करे इससे हादसा भी हो सकता है. तभी वहां रेस्टोरेंट्स चलाने वाले पति पत्नी आए और उनके साथ मारपीट कर दी. महिला ने उन्हें चप्पल से पीटा और जाति सूचक शब्दों से भी अपमानित किया. पिटाई का वीडियो सामने आया है. (Mandsaur Deputy Collector Assaulted)

Mandsaur Deputy Collector Assaulted
डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहौर से मारपीट

By

Published : Jul 21, 2022, 9:10 AM IST

मंदसौर।मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के डिप्टी कलेक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मंदसौर कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहौर (Deputy Collector Arvind Mahour) चुनावी ड्यूटी के लिए पिपलिया मंडी जा रहे थे. तभी बाइक सवार को समझाइश देने पर दोनों पक्षों में बहस हो गई. जिसके बाद उनके साथ सरेआम चप्पल से पिटाई कर दी. डिप्टी कलेक्टर की शिकायत पर आरोपी दंपत्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहौर से मारपीट

Indore Teacher Brutality: छोटी सी बात कर टीचर और प्रिंसिपल का बच्चे पर सितम, फर्स्ट क्लास के छात्र को डंडे से पीटा

यह है पूरा मामला:डिप्टी कलेक्टर की पिपलिया मंडी में चुनावी ड्यूटी लगी थी. वहां जाते वक्त रास्ते में एक बाइक सवार बार-बार उनकी गाड़ी के सामने आ रहा था. जिसके बाद वह गाड़ी से उतरे और बाइक सवार को समझाइश देने लगे. इसी दौरान सड़क किनारे रेस्टोरेंट्स चलाने वाले मोहनलाल और पत्नी भावना ने डिप्टी कलेक्टर अरविंद की सार्वजनिक रूप से पिटाई करना शुरू कर दी. इस दौरान महिला ने डिप्टी कलेक्टर की कॉलर पकड़कर उनके साथ काफी देर तक हाथापाई की. इस घटना के बाद डिप्टी कलेक्टर मंदसौर थाने पहुंचे और शिकायत की. पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ धारा 353, 332, 186, 323, 294, 34 और एससीएसटी एक्ट के ​तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

''नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण की मतगणना में मेरी ड्यूटी पिपलिया मंडी में लगी थी. रास्ते में बाइक से स्टंट कर रहे युवक को मैंने इंसानियत के नाते उसे ठीक से बाइक से चलाने की सलाह दी थी. इसी दौरान मुझ पर पति-पत्नी ने हमला कर दिया. उन्होंने मेरे साथ गालीगलौज और मारपीट की. महिला ने चप्पल से भी मुझे मारा. मेरा सबसे निवेदन है कि किसी को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए. सभी को संविधान का पालन करना चाहिए''. -डिप्टी कलेक्टर, अरविंद माहौर, मंदसौर

(Mandsaur Deputy Collector Assaulted) (Mandsaur Deputy Collector thrashed with slippers)

ABOUT THE AUTHOR

...view details