मंदसौर। शामगढ़ थाना क्षेत्र में चंबल नदी में यात्रियों से भरी नाव डूब गई थी. नाव में महिलाएं सहित 8 लोग सवार थे. पांच महिलाएं लापता थीं, जिसमें से 4 शव मिल गए हैं. गोताखोरों ने नाव और मोटर बोट के जरिए 4 महिलाओं के शवों को निकाला, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शामगढ़ के सामुदायिक केंद्र रवाना किया है. मृतकों में प्रेम बाई, राधाबाई, मधु बाई धनगर और धापू बाई नामक महिलाएं शामिल हैं. लापता महिला की तलाश की जा रही है.
मंत्री हरदीप सिंह डंग पहुंचे घटना स्थल: कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग (Minister Hardeep Singh Dang) की विधानसभा में घटी इस घटना का जायजा लेने मंत्री खुद भी भोपाल से देर रात मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी रेस्क्यू टीम के साथ बोट में जाकर नदी के घटना स्थल का जायजा लिया. शवों को निकालने तक कलेक्टर गौतम सिंह और एसपी अनुराग सुजानिया भी मौके पर मौजूद रहे. कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने गहरा दुख जताते हुए, पीड़ित परिवारों को तत्काल मदद करने के लिए प्रशासन को चेताया है.