मंदसौर। जिले से एक किसान की दर्द भरी तस्वीर सामने आई है. किसान की बेबसी साफ उसके चेहरे से देखने को मिल रही है, जहां कृषि उपज मंडी में लहसुन के कम दाम मिलने पर नाराज हो गया. भाव मिलने के कारण इस एमपी के किसान ने लहसुन की फसल में आग लगा दी. बता दें की किसान अपनी लहसुन की फसल बेचने के लिए कृषि उपज मंडी में लेकर पहुंचा था, लेकिन वहां पर किसान को फसल का दाम कम मिलने पर किसान से अपनी नाराजगी एक क्विंटल लहसुन के फसल में आग लगाकार दिखाई. (Madhya pradesh farmer fired 1 quintal garlic in Mandsaur)
बेबस किसान, लहसुन की फसल को लगाई आग
इस बात की जानकारी जब मंडी कर्मचारियों को हुई तो मौके पर पहुंच कर्मचारियों ने आग को बुझाया और नाराज किसान को मंडी कार्यालय ले जाकर उसे समझाने की कोशिश की. वहीं घटनास्थल पर मंडी प्रशासन भी पहुंचे और उन्होंने इस बात की शिकायत वायड़ी नगर थाना पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने किसान के खिलाफ शिकायत दर्ज कर की है और आगे की कार्रवाई थाने में की जाएगी.