मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश में बेबस किसान: नहीं मिला सही दाम, तो एक क्विंटल लहसुन को लगा दी आग

मध्य प्रदेश के मंदसौर कृषि उपज मंडी में एक किसान ने अपने 1 क्विंटल लहसुन में आग लगा दी. किसान का कहना था की उसने लहसुन में 2.5 लाख रुपये का निवेश किया है, लेकिन अभी तक सिर्फ 1 लाख रुपये मिला है. उसने कहा कि हमें सरकार से कोई बोनस नहीं चाहिए, बस हमारी फसल का सही दाम चाहिए. (Madhya pradesh farmer fired 1 quintal garlic in Mandsaur)

MP farmer sets garlic crop on fire
एमपी के किसान ने लहसुन की फसल में आग लगा दी

By

Published : Dec 19, 2021, 3:54 PM IST

मंदसौर। जिले से एक किसान की दर्द भरी तस्वीर सामने आई है. किसान की बेबसी साफ उसके चेहरे से देखने को मिल रही है, जहां कृषि उपज मंडी में लहसुन के कम दाम मिलने पर नाराज हो गया. भाव मिलने के कारण इस एमपी के किसान ने लहसुन की फसल में आग लगा दी. बता दें की किसान अपनी लहसुन की फसल बेचने के लिए कृषि उपज मंडी में लेकर पहुंचा था, लेकिन वहां पर किसान को फसल का दाम कम मिलने पर किसान से अपनी नाराजगी एक क्विंटल लहसुन के फसल में आग लगाकार दिखाई. (Madhya pradesh farmer fired 1 quintal garlic in Mandsaur)

एमपी के किसान ने लहसुन की फसल में आग लगा दी

बेबस किसान, लहसुन की फसल को लगाई आग

इस बात की जानकारी जब मंडी कर्मचारियों को हुई तो मौके पर पहुंच कर्मचारियों ने आग को बुझाया और नाराज किसान को मंडी कार्यालय ले जाकर उसे समझाने की कोशिश की. वहीं घटनास्थल पर मंडी प्रशासन भी पहुंचे और उन्होंने इस बात की शिकायत वायड़ी नगर थाना पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने किसान के खिलाफ शिकायत दर्ज कर की है और आगे की कार्रवाई थाने में की जाएगी.

सीएम शिवराज ने की कोरोना की समीक्षा, कहा- संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी रखें

लहसुन का दाम कम मिलने से नाराज एमपी का किसान

नाराज किसान का कहना है कि लहसुन की फसल में उसने ढाई लाख रुपयों की लागत लगाई थी. लेकिन अब तक उस फसल के उसे एक लाख सिर्फ मिले हैं. जब वह इस मंडी में आया तो लहसुन के कम दाम मिलने से नाराज हो गया, जिसकी वजह से उसने खुद के ही लहसुन के फसल में आग लगा दी. (Madhya Pradesh farmer fire in garlic) साथ ही किसान ने यह भी कहा की हमें सरकार से कोई बोनस नहीं चाहिए, बस हमारी फसल का सही दाम चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details