मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कुंए में बैठा था 6 फीट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग ने रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ा - गांधी सागर जल अभ्यारण

मंदसौर जिले के गरोठ वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने मगरमच्छ (rescue of crocodile in mandsaur) का सफल रेस्क्यू कर गांधी सागर जल अभ्यारण में छोड़ा. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली

forest department rescue of crocodile
वन विभाग ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ा

By

Published : Feb 24, 2022, 12:53 PM IST

मंदसौर। जिले के गरोठ वन परिक्षेत्र में मगरमच्छ (rescue of crocodile in mandsaur) दिखने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे वन विभाग ने मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ दिया है. लोगों ने राहत की सांस ली. वन विभाग की टीम द्वारा लगातार मगरमच्छ पकड़कर नदियों में सुरक्षित छोड़े जा रहें. हालांकि वन विभाग के पास पर्याप्त साधन नहीं होने से बार-बार मगरमच्छ का रेस्क्यू करना उनके लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है.

वन विभाग ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ा

बैतूल में दिखी दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली, हाईट जानकर रह जाएंगे हैरान

कुंए में बैठा था मगरमच्छ
खड़ावदा के समीप प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया. 5 से 6 फीट लंबा मगरमच्छ कुंए में बैठा था. सूचना पर वन्य अधिकारी कमलेश सालवी के नेतृत्व में मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर चंबल नदी गांधी सागर जल अभ्यारण (Gandhi Sagar Water Sanctuary) में छोड़ा गया. क्षेत्र में गांधी सागर अभ्यारण होने के कारण आए दिन मगरमच्छ देखे जाते हैं, जिससे ग्रामीणों में खौफ पसरा रहता है. पूर्व मे कई लोगों को मगरमच्छ अपना शिकार बना चुका है.

(Forest department rescue of crocodiles in mandsaur) (Gandhi Sagar Water Sanctuary)

ABOUT THE AUTHOR

...view details