मंदसौर। खाद्य विभाग ने शहर के सीतामऊ इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां स्थित नेहा स्वीट्स दुकान से दस क्विंटल से ज्यादा मिलावटी और दूषित मावा जब्त किया गया है. खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से मिठाई व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. नेहा स्वीट्स के गोडाउन में भी तलाशी ली गयी जहां से ढ़ाई महीने पुराना सात क्विंटल मावा बरामद किया गया.
मंदसौर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, नेहा स्वीट्स से17 क्विंटल दूषित मावा जब्त - नेहा स्वीटस पर छापा
त्योहारों का सीजन आते ही खाद्य विभाग हरकत में आया और शहर स्थित नेहा स्वीट्स पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान दुकान से दस क्विंटल दूषित मावा जब्त किया है
Food department raid on neha sweets shop in mandsaur
खाद्य विभाग के अधिकारियों को स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी. जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और नेहा दुकान के गोदाम में छापामार कार्रवाई की. दुकान संचालक बद्रीलाल मेहता के खिलाफ खाद्य अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
देर रात तक चली खाद्य विभाग की कार्रवाई के बाद प्रशासनिक टीम ने मिठाई की दुकान और गोडाउन को सील कर दिया है, जबकि दूषित मावा को जंगल ले जाकर उसे नष्ट कर दिया है.