मंदसौर।मंदसौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो भाईयों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. एक तरफ बड़ा भाई पत्नी के मायके चले जाने के बाद शादीशुदा बहन के साथ बलात्कार कर रहा था. वहीं, दूसरी तरफ नाबालिग भाई ने मोबाइल नहीं दिलाने पर उसके चार साल के बेटे को जहर देकर मार डाला. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
आटे-साटे में हुई थी शादी
यह पूरा मामला अफजलपुर थाना क्षेत्र का है. ग्राम धतरावदा के रहने वाले संतोष और निर्मला (परिवर्तित नाम) दोनों भाई बहन हैं. 2017 में संतोष की शादी सीतामउ के आसलिया में रहने वाली सुशीला (परिवर्तित नाम) के साथ हुई थी. जबकि निर्मला की शादी अपनी भाभी सुशीला के भाई संजीव (परिवर्तित नाम) से हुई. निर्मला ने अपने भाई की खुशी के लिए न चाहते हुए भी संजीव से शादी की थी. साल भर बाद निर्मला ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम मधुसूदन रखा. वहीं डेढ साल पहले पारिवारिक विवाद के चलते संतोष की पत्नी सुशीला अपने मायके चली गई थी. जिसके बाद संतोष भी पत्नी के मायके वालों पर दबाव बनाने के लिहाज से बहन निर्मला को घर ले आया.
पत्नी मायके गई तो बड़ा भाई करने लगा बहन से रेप
डेढ साल के बाद भी संतोष की पत्नी ससुराल वापस नहीं आई, जिससे वह गुस्से में रहने लगा. एक दिन घर के सभी सदस्य मजदूरी पर गए थे निर्मला घर में अकेली थी. बहन को अकेला देखकर संतोष की नियत खराब हो गई और उसने उसके साथ बलात्कार किया. निर्मला के विरोध करने पर उसे जानसे मारने की धमकी दी. उसने सारी बात मां को बताई लेकिन मां ने बात को दबा दिया. जिसके बाद यह आए दिन का सिलसिला हो गया. संतोष उसे हवस का शिकार बनाने लगा.