मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मंदसौर: गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल के हालात लगे बिगड़ने, नगर पालिका दे रही केवल 20 मिनट पानी की सप्लाई - मंदसौर

गर्मी की दस्तक के साथ ही मंदसौर शहर की जल व्यवस्था पर पड़ रहा असर, पेयजल के हालात लगे बिगड़ने, नगर पालिका दे रही केवल 20 मिनट पानी की सप्लाई

गर्मी से जल व्यवस्था पर असर

By

Published : Apr 2, 2019, 9:53 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 12:04 AM IST

मंदसौर। बदलते मौसम के साथ ही तेज गर्मी ने दस्तक दे दी है. वहीं गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल के हालात भी बिगड़ने लगते हैं. गर्मी के चलते बिगड़ते पेयजल के हालात मंदसौर में भी दिखने लगे हैं. बता दें मंदसौर शहर की जल व्यवस्था शिवना नदी पर बने चार बांधों के भरोसे टिकी हुई है. लेकिन इनमें से दो बांधों में पानी की भारी कमी दिखाई देने लगी है, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है.

करीब पौने दो लाख की आबादी वाले मंदसौर शहर को नगर पालिका परिषद द्वारा शिवना नदी पर बने राम घाट बैराज स्थित फिल्टर प्लांट से पीने के पानी की सप्लाई की जाती है. आबादी घनत्व के मुताबिक यहां डेढ़ लाख गैलन पानी की रोजाना जरूरत होती है. लेकिन इन बांधो में पर्याप्त व्यवस्था ना होने से नगर पालिका मानसून के बाद से 2 दिन छोड़कर तीसरे दिन केवल 20 मिनट पानी की सप्लाई देती है, जबकि गर्मी के मौसम के शुरुआती दौर में ही नदी पर बने चारों बांधों में से दो बाध में भारी कमी हो रही है.

गर्मी से जल व्यवस्था पर असर

रामघाट बैराज में फिलहाल 13 फीट पानी भरा हुआ है. इस बांध में नदी के ऊपर बने अटल सागर डैम से पानी छोड़ा जा रहा है, लेकिन इस डैम के भी ऊपर ऊपरी इलाके में बने और मिर्जापुरा बांध और कंथर डैम में पानी की कमी होने से जून महीने में जल संकट गहराने की आशंका है. वहीं इन हालातों में मानसून यदि देरी से पहुंचा तो नदी में पानी की भारी कमी होने की आशंका नजर आ रही है, हालांकि नगर पालिका के अधिकारियों ने फिलहाल पानी की कमी की बात से इंकार किया है.

Last Updated : Apr 3, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details