मंदसौर।अखाड़े के करतबों के शौकीन और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने आज फिर अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में जमकर तलवार घुमाई. दरअसल जनसंघी नेता जगदीश देवड़ा बचपन से ही अखाड़ों में पहलवानी करते नजर आते हैं. आज भी वे अपनी विधानसभा क्षेत्र के मल्हारगढ़ में आयोजित बाबा रामदेव मेले में पूजा के लिए पहुंचे थे. Jagdish Devda Sword Fighting
Congress Target BJP जगदीश देवड़ा ने की तलवारबाजी, कांग्रेस बोली सरकारी को लूट कर दिखा रहे करतब - कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा
कैबिनेट मंत्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर में धार्मिक आयोजन में के दौरान एक बार फिर अखाड़े में तलवारबाजी की, जिसके बाद कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. Congress Target BJP, BJP Leader Jagdish Devda, Jagdish Devda Sword Fighting
मंत्री की तलवारबाजी देख उमड़ा हुजूम: शाम के वक्त आयोजन की धूम मची हुई थी, इसी दौरान श्रद्धालु ढोल धमाकों पर अखाड़ों के करतब दिखा रहे थे. पूजा पाठ के बाद आबकारी और प्रदेश के वित्त मंत्री अपने आप को रोक नहीं पाए और हाथों में ढाल और तलवार लेकर अखाड़ा मैदान में कूद पड़े. तलवार घुमाते हुए उन्होंने जोरदार करतब दिखाए, इस नजारे के बाद अखाड़ा मैदान के इर्द-गिर्द सैकड़ों लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. BJP Leader Jagdish Devda
कांग्रेस ने साधा निशाना:मेले में पहुंचे मंत्री जगदीश देवड़ा पहलवानों की हौसला अफजाई के लिए काफी देर तक वहीं रुके, उनके करतब वाले वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्विटर पर जमकर कटाक्ष किया है. उन्होंने लिखा कि" प्रदेश के आबकारी विभाग के अधिकारी सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना लगाने का रोज खुलेआम करतब दिखा रहे हैं, लेकिन आबकारी मंत्री उनके करतबों को भूल कर अपने करतब में ही व्यस्त हैं "..अंत में उन्होंने लिखा "एमपी अजब है- एमपी गजब है." Congress Target BJP