मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Weekly Horoscope February : कर्क राशि का फरवरी के दूसरे सप्ताह के लिये राशिफल - साप्तहिक राशिफल फरवरी

आपका आने वाला सप्ताह कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. साथ में भाग्यशाली दिन और रंग. क्या है इस सप्ताह का उपाय और सावधानी. 9 ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope February) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. साप्ताहिक राशिभविष्य. Weekly horoscope 7th to 13th february. साप्ताहिक भविष्यवाणी. Shaptahik rashifal January 7th to 13th february.

साप्ताहिक राशिभविष्य
cancer weekly horoscope

By

Published : Feb 3, 2022, 5:14 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 5:30 AM IST

ईटीवी भारत डेस्क : ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. आपका आने वाला सप्ताह (weekly horoscope rashifal 7th to 13th february) कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद एक राशि, नक्षत्र से दूसरी राशि, नक्षत्र में परिवर्तन करते हैं. साथ ही समय-समय पर ग्रह वक्री और मार्गी (direct/margi) गति से भी संचरण करते है.

वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. कर्क राशि का (Cancer Weekly Horoscope February) साप्तहिक राशिफल चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. नौ ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है.

ये भी पढ़ें :कर्क (Cancer) राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) का वार्षिक राशिफल

यह सप्ताह (weekly horoscope february) आपके लिए अच्छा रहेगा. शादीशुदा लोगों का गृहस्थजीवन सामान्य रूप से व्यतीत होगा. आपको अपने जीवनसाथी के समक्ष कुछ बातों को स्पष्ट करना होगा. आपके रुके हुए काम बनेंगे. इनकम में बढ़ोतरी होगी. खर्चे बने रहेंगे, लेकिन फिर भी अब उन में थोड़ी कमी आएगी. नौकरीपेशा लोगों को काम में मजा आएगा. आपके काम की तारीफ होगी. बॉस भी आपसे खुश होंगे.आप अपनी इनकम को बढ़ाने का कोई नया तरीका ढूंढने की कोशिश करेंगे. इसके लिए कुछ नया काम सोच सकते हैं. व्यापारी वर्ग को सफलता मिलेगी. आप अपने काम में सही तरीके से आगे बढ़ेंगे तो अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें :कन्या (Virgo) राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) का वार्षिक राशिफल

विद्यार्थियों की बात करें, तो अभी उन्हें पढ़ाई में सुखद नतीजे मिलेंगे. उनका पढ़ाई में मन लगेगा और वे पाठ्यक्रम से कुछ अलग भी सीखने को इच्छुक हो सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से भी देखें तो यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आपको किसी तरह की बड़ी शारीरिक समस्या का संभावना नहीं दिखती. हालांकि अपने खान-पान पर ध्यान दें. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह अच्छा रहेगा. प्रेमजीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. आप अपने रिश्ते के प्रति गंभीर रहेंगे.

ये भी पढ़ें :तुला (Libra) राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) का वार्षिक राशिफल

Last Updated : Feb 11, 2022, 5:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details