Aaj Ka Panchang 2 September:हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय. Aaj Ka Panchang Shubh Muhurat
02 सितंबर 2022:शुक्रवार भाद्रपद शुक्ल पक्ष सूर्योदय षष्ठी तिथि दोपहर 01:51 तक उसके उपरांत सप्तमी तिथि.
संतान सप्तमी: इस बार संतान सप्तमी शुक्रवार और शनिवार दो दिन पड़ रही है, हमारे अनुसार शनिवार बनाना ज्यादा श्रेष्ठ रहेगा.
चौखट मुहूर्त सितंबर माह:4, 30 सितंबर
नलकूप कुआं बोरिंग मुहूर्त सितंबर माह:5, 7, 9, 12, 16, 21, 30 सितंबर
नक्षत्र:विशाखा नक्षत्र रात 11:47 तक उसके उपरांत अनुराधा नक्षत्र.
राशि:तुला राशि शाम 05:56 तक उसके उपरांत वृश्चिक राशि.