मंदसौर।पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों द्वारा परिवहन किया जा रहा ट्रैक्टर तथा कंप्रेसर मशीन को भी जब्त कर लिया है. आरोपी विस्फोटक सामग्री कहां से लाए और कहां सप्लाई करने जा रहे थे, इसके संबंध में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
बिना नंबर के ट्रैक्टर से हो रहा था परिवहन:मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया जिले में अपराधों को लेकर सख्त हैं. उन्होंने पुलिस को जिले में विस्फोटक सामग्री परिवहन करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर लालघाटी रोड पर बिना नंबर के ट्रैक्टर और कंप्रेसर मशीन ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों भारी मात्रा में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री का परिवहन कर रहे थे.