कटनी।नगर निगम परिषद की बजट बैठक न सिर्फ हंगामेदार रही बल्कि निगम अध्यक्ष की तानाशाही के चलते विवादों से घिरी भी रही,बैठक में सांसद विष्णु दत्त शर्मा की मौजूदगी पर जहां कांग्रेसी पार्षदों ने आपत्ति जताते हुए विरोध दर्ज कराया तो वहीं बजट कॉपी न मिलने से नाराज कांग्रेसी पार्षद बैठक छोड़कर नगर निगम गेट पर धरने पर जा बैठे.
नगर निगम की बैठक में हंगामा, कांग्रेसी पार्षद बैठे धरने पर - bd sharma
नगर निगम में लंबे इंतजार के बाद हुई बजट की बैठक, लेकिन पक्ष और विपक्ष के चलते ये बैठक हंगामें की बलि चढ़ गई.
![नगर निगम की बैठक में हंगामा, कांग्रेसी पार्षद बैठे धरने पर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4183456-thumbnail-3x2-img.jpg)
uproar in municipal meeting in katni
नगर निगम की बैठक में हंगामा
मेयर शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व पार्षद ने हमेशा अच्छे काम में अड़ंगा लगाती आई है. सिर्फ इसलिए कांग्रेस भड़क रही है कि मीडिया कवरेज मिले ताकि आने वाले नगर निगम चुनाव में फायदा मिले, लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि जनता कांग्रेस को सिरे से नकारती आई है और नकारेगी.