Vidisha MP : CM शिवराज बोले- अगर BJP के लोग एकजुट हैं तो उन्हें कोई शक्ति नहीं हरा सकती
विदिशा में चुनाव जीतने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी सदस्य भोपाल पहुंचे. सभी ने सीएम शिवराज से मुलाकात की. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि अगर बीजेपी के सभी लोग एकजुट रहें तो उन्हें कोई शक्ति नहीं हरा सकती. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने सभी से कहा कि विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं. जनता की समस्याओं को हल करें.
इंदौर नगर निगम ने 22 साल पहले गैरकानूनी तरीके से एक मकान जमींदोज किया था. हर्जाने के लिए पीड़ित व्यक्ति ने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट ने नगर निगम और जिला प्रशासन को सवा करोड़ रुपए हर्जाना देने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही तब से लेकर अब तक इस राशि पर 6 फीसदी ब्याज भी अदा करने के आदेश दिए हैं. इस प्रकार नगर निगम व जिला प्रशासन को कुल मिलाकर करीब पौने तीन करोड़ रुपये पीड़ित व्यक्ति को अदा करने पड़ेंगे.
Narottam Mishra PC: सेना युद्ध लड़ रही है और सेनापति गायब है, कमलनाथ को लेकर गृहमंत्री ने कसा तंज
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारवार्ता में कई मुद्दों पर जबाव दिए. साथ ही नशामुक्ति अभियान में एमपी के अव्वल आने पर बधाई भी दी. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, कमलनाथ ना पार्टी के साथ दिखाई दे रहे हैं और ना ही सोनिया गांधी के साथ. आखिर कमलनाथ है कहां?
इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले में पुलिस लगातार पीड़ित छात्रों को ढूंढ़कर बयान ले रही है. छात्रों के बयानों से कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. जिन जूनियर छात्रों की रैगिंग हुई है, उन्हें थाने बुलाकर भी बयान लिए जाएंगे. अभी फोन के माध्यम से पुलिस ने करीब सौ छात्रों के बयान लिए हैं. बयानों में ये सामने आया कि सीनियर्स उन्हें लड़कियों पर भद्दे कमेंट करने का दबाव बनाते थे. बात नहीं मानने पर पीटते थे.
Katni Crime News: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चली लाठियां, तमाशबीन बनी खड़ी रही पुलिस, वीडियो वायरल
कटनी के तेहारी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.