मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानें मध्यप्रदेश की 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें - MP Latest News

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Madhya Pradesh News
मध्यप्रदेश न्यूज

By

Published : Aug 19, 2022, 3:35 PM IST

Pritam Singh Lodhi on Brahmins विवादित बयान पर BJP नेता का यू टर्न, मांगी माफी, बोले- वीडियो से की गई छेड़छाड़

ब्राह्मण वर्ग को लेकर बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के बयान पर बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है, पार्टी ने प्रीतम लोधी को पहले ही नोटिस थमाया था और भोपाल तलब भी किया. जिसके बाद अब प्रीतम सिंह लोधी ने यू-टर्न लेते हुए मांगी माफी है, उनका कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ की है. मैं तो ब्राह्मण समाज को गुरु तुल्य मानता हूं.

Allegations on Kamal Patel: मंत्री ने लड़की द्वारा लगाए गए आरोप बताए बेबुनियाद, बोले, कांग्रेस और लड़के पर दर्ज करूंगा मानहानि का केस

लव मैरिज करने के बाद एक लड़की ने कृषि मंत्री कमल पटेल पर लगाए संगीन आरोप लगाए थे, जिस पर अब भाजपा नेता ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. कमल पटेल ने कहा कि लड़का कांग्रेसी मानसिकता का है, इसलिए मैं उस पर और कांग्रेस पर मानहानि का दावा करूंगा.

MP Governor Video राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मंच से लगवाए जय श्रीराम के नारे, वीडियो हुआ वायरल

भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का एक वीडियो सोशन मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो आगर मालवा में एक सरकारी कार्यक्रम का है. जहां राज्यपाल ने पहले वंदे मातरम के नारे लगाए और बाद में जय श्रीराम के नारे लगाए. साथ में लोगों को भी नारे लगवाए. वीडियो में मंगू भाई पटेल यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि मैं देख रहा हूं किसने जय श्रीराम बोला और किसने नहीं. वीडियो वायरल होने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. राज्यपाल भूल गए कि सरकारी प्रोग्राम में धार्मिक नारे लगाना ठीक नहीं है.

Janmashtami 2022 श्रीकृष्ण भक्ति में डूबे सीएम शिवराज, चल समारोह में हुए शामिल, देखें वीडियो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म दिन की धूम है. शहर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही हैं. बरखेड़ा अहीर समाज ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्री राधा कृष्ण मंदिर से विशाल चल समारोह का आयोजन किया. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा शामिल हुए. सीएम शिवराज सिंह ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की एवं समस्त प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की बधाइयां दीं.

MLA Protest Umaria MP बांधवाधीश मंदिर में नो एंट्री के खिलाफ विधायक दिव्यराज धरने पर बैठे, चुनिंदा लोगों की पूजा की मिली अनुमति

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में स्थित बांधवाधीश मंदिर में जन्माष्टमी पर आम लोगों का प्रवेश नहीं दिए जाने को लेकर बवाल मच गया. पार्क प्रबंधन के खिलाफ सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने मोर्चा खोल दिया. लोगों की भावनाएं देखकर विधायक यहां धरने पर बैठ गए. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण धरने पर बैठे रहे. विधायक की जिला प्रशासन के अफसरों से काफी बहस हुई. अंत में जिला प्रशासन ने विधायक और चुनिंदा लोगों को मंदिर में जाकर पूजा करने की अनुमति दी.

Sagar Fraud Ration Scam स्कूली छात्रों की मूंग और गरीबों का राशन डकार गया दुकानदार, FIR दर्ज

मध्य प्रदेश में राशन दुकानों पर गरीबों के हक के राशन की हेराफेरी लगातार जारी है. जिसे रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. ताजा मामला सागर से सामने आया है. जहां राशन दुकान संचालक स्कूली गरीबों के राशन और छात्र-छात्राओं को मिलने वाली मूंग को डकार गया. कलेक्टर के आदेश पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने आरोपी दुकान संचालक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.

Training Statistics Officers CM शिवराज बोले हमारे पास सही डेटा होगा तभी सही योजनाएं बना सकेंगे और सफल होंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि अगर हमारे पास डेटा ही नहीं होगा तो वह अंदाज पर आधारित होगा. अगर नीति ही अंदाज पर आधारित बनेगी तो उसके सफल होने का कोई सवाल ही नहीं है. प्रधानमंत्री ने 5 ट्रिलियन डॉलर की देश की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है. उनके इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मध्यप्रदेश अपनी ओर से 550 बिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए कटिबद्ध है.

Ujjain Accident news बेकाबू बस ने मचाया कहर, खड़े वाहनों में घुसी, घटना का लाइव सीसीटीवी आया सामने

उज्जैन। शहर के थाना चिमनगंज क्षेत्र में बेकाबू बस सड़क किनारे खड़े वाहनों में घुस गई. इस हादसे में एक युवती दब गई. जिसका आनन-फानन ने जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया गया. इस हादसे के बाद बस का ड्राइवर व कंडक्टर फरार हो गए. एसआई परिहार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तीन वाहनों को नुकसान हुआ है.

Janmashtami 2022 गृहमंत्री ने ग्वालियर सेंट्रल जेल में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव, अमित शाह के MP दौरे को लेकर कही ये बात

आज एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर के सेंट्रल जेल Gwalior Central Jail में जन्माष्टमी मनाई. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अमित शाह के एमपी दोरे को लेकर कहा कि प्रदेश उनका पलकें बिछाए इंतजार कर रहा है.

Janmashtami 2022 उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में जन्माष्टमी की धूम, भगवान कृष्ण ने 64 दिन में सीखीं 64 विद्याएं और 16 कलाएं

उज्जैन के अंकपात क्षेत्र में स्थित गुरु महर्षि सांदीपनि आश्रम में जन्माष्टमी की धूम है. रात 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया. भगवान कृष्ण का पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके बाद भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया और भगवान की आरती उतारी गई . भगवान श्री कृष्ण ने उज्जैन में अपने भाई बलराम और मित्र सुदामा के साथ तपोनिष्ठ महर्षि सांदीपनि से धनुर्विद्या, अस्त्र मंत्रोपनिषद, गज एवं अश्वरोहण इत्यादि 64 विद्याएं और 16 कलाओं का ज्ञान प्राप्त किया था. उन्होंने यह सम्पूर्ण शिक्षा 64 दिन में प्राप्त कर ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details