मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मौखिक आदेश पर खोली गई डर्बी होटल, कलेक्टर ने दिया गोलमोल जवाब

कटनी में लाल पहाड़ी अतिक्रमण और डर्बी होटल को मौखिक आदेश पर खोल दिया इस मामले में कलेक्टर मीडिया के सवालों से बचने नजर आए.

Seal opened on oral order
मौखिक आदेश पर खोली गई सील बंदी

By

Published : Jul 7, 2020, 10:36 PM IST

कटनी।बहुचर्चित लाल पहाड़ी अतिक्रमण और डर्बी होटल की सील बंदी मौखिक आदेश पर खोले जाने के मामले में कलेक्टर जवाब देने से भाग खड़े हुए. कटनी कलेक्टर शशि भूषण सिंह जिला हॉस्पिटल पहुंचे थे, जहां उन्होंने वार्डों का निरीक्षण किया इसके बाद मीडिया से चर्चा की लेकिन जब उनसे लाल पहाड़ी मामले पर सवाल किया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया वहीं डर्बी होटल के मामले पर सवाल किया गया तो वे अपना मुंह फेरते हुए गाड़ी में बैठ गए.

जाहिर तौर पर अपने ही आदेश पर डर्बी होटल को सील करने वाले कलेक्टर ने किस आदेश के तहत होटल को खोलने की अनुमति दी है, इसका जवाब उनके पास नहीं है. शायद किसी के पास नहीं होगा, क्योंकि जिस लिखित आदेश पर बंद होटल मौखिक आदेश किस नियम के आधार पर खोल दिया गया यह बता पाना मुश्किल ही है.

बता दें कि डर्बी होटल को 28 दिसंबर को तात्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा चलाए गए क्लीन माफिया अभियान के तहत कार्रवाई के दौरान सील किया गया था, तब कलेक्टर के आदेश पर होटल तोड़ने पहुंचे अमले को भीड़ ने घेर लिया और होटल तो तोड़ने के बजाए अमला सील कर लौट आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details