भोपाल।आज सावन का दूसरा सोमवार (Sawan Somvar) है. सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्व होता है. श्रावण माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-आराधना का विशेष महत्व होता है. शिव भक्त सावन के महीने में बड़ी संख्या में ज्योर्तिलिंग के दर्शन और पूजा-पाठ करते हैं. इस माह में की गई भगवान शिव की पूजा तत्काल शुभ फलदायी होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर कुछ चीजें चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
भोले बाबा जल चढ़ने से होते हैं प्रसन्न:भगवान शिव (Lord Shiva) को प्रसन्न करने का सबसे आसान उपाय है शिवलिंग पर जल चढ़ाना. शिवजी को प्रसन्न करने के लिए ऊॅं नम: शिवाय का जप करते हुए शिवलिंग पर जल अर्पित करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर जल अर्पित करने से चित शांत होता है.
शिवलिंग पर दूध चढ़ाने का महत्व:शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से भी शिवजी प्रसन्न होते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर दूध चढ़ाने करने से व्यक्ति हमेशा स्वस्थ और रोग मुक्त रहता है. सोमवार के दिन दूध का दान करने से चंद्रमा मजबूत होता है.
शिवलिंग पर चीनी अर्पित करने का महत्व: शिवलिंग पर चीनी चढ़ाना भी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से शिवजी (Lord Shiva) प्रसन्न होते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर चीनी अर्पित करने से घर में कभी यश, वैभव और कीर्ति की कमी नहीं होती. मान्यता यह भी है कि दूध में चीनी मिलाकर चढ़ाने से पढ़ने वाले बच्चों का दिमाग तेज होता है.
शिव जी का कैसर से तिलक: शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से भी भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लाल केसर से शिव जी का तिलक करने से जीवन में सौम्यता आती है और मांगलिक दोष खत्म हो जाता है.
शिवलिंग पर इत्र लगाने का महत्व: शिवलिंग पर इत्र अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर इत्र अर्पित करने से मन की शुद्धि होती है और तामसी प्रवतियों से मुक्ति हो जाती हैं.