मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कटनी: रिश्वत लेते रंगे हाथों SDO गिरफ्तार, जबलपुर लोकायुक्त ने की कार्रवाई - डीएसपी लोकायुक्त जेपी वर्मा

जबलपुर लोकायुक्त ने सोमवार को कटनी आरईएस विभाग के एसडीओ को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है.

RES SDO arrested taking bribe of 50 thousand in katni
आरईएस एसडीओ 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Nov 23, 2020, 9:20 PM IST

कटनी। जबलपुर लोकायुक्त ने सोमवार को कटनी आरईएस विभाग के एसडीओ को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है. पांच लाख के बिल भुगतान के एवज में एसडीओ ने कुल 1.25 लाख रुपए की डिमांड की थी. पहली किश्त के तौर पर 50 रुपए लेकर बुलाया था. लोकायुक्त ने आरोपी के जबलपुर स्थित घर की सर्चिंग की. घर से अकूत संपत्ति मिलने की बात कही जा रही है.

आरईएस एसडीओ 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मगरधा गांव में नए तालाब निर्माण का अटका था बिल
डीएसपी लोकायुक्त जेपी वर्मा ने बताया कि, संजय नगर कटनी निवासी रवि कुमार मिश्रा आरईएस में ठेकेदार हैं, उन्होंने मगरधा गांव में नए तालाब का निर्माण कराया था. तालाब निर्माण के एवज में पांच लाख रुपए का बिल बना था. बिलों का भुगतान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) कटनी में पदस्थ एसडीओ अजय कुमार अटका रहे थे. भुगतान के एवज में वे 1.25 लाख रुपए मांग रहे थे.

19 नवंबर को हुई थी शिकायत
पीड़ित ठेकेदार रवि कुमार मिश्रा ने मामले में 19 नवंबर को जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद डीएसपी जेपी वर्मा, निरीक्षक स्वप्निल दास गुप्ता और अन्य को कार्रवाई के निर्देश दिए. एसडीओ ने पहली किश्त के तौर पर 50 हजार रुपए लेकर रवि को बुलाया था. टीम ने आरोपी को दबोचने के लिए रवि कुमार को विशेष रसायन से रंगे 50 हजार रुपए के नोट देकर रिश्वत देने के लिए भेजा.

होटल में हुई गिरफ्तारी
एसडीओ अजय कुमार सिंगौर ने ठेकेदार रवि को पैसे लेकर कटनी में मिर्जापुर बायपास रोड स्थित गोलू रेस्टोरेंट में बुलाया था. अंदर पैसे लेकर उसने जींस की पैंट में रख लिया. रेस्टोरेंट के बाहर ही टीम खड़ी थी. जैसे ही, एसडीओ बाहर आया, टीम ने उसे दबोच लिया. उसके हाथ धुलवाए, जो लाल हो गए. फिर उसकी जेब से रिश्वत में लिए गए 50 हजार रुपए जब्त किए गए. लोकायुक्त ने उसकी जींस भी जब्त कर ली.

आय से अधिक संपत्ति का शक
एसडीओ के रिटायरमेंट में महज एक वर्ष बचा है. टीम ने रिश्वत की रकम जब्त करने की सूचना एसपी को दी. इसके बाद डीएसपी दिलीप झरबड़े की अगुवाई में दूसरी टीम ने एसडीओ अजय कुमार सिंगौर के जबलपुर में लमती सप्तऋषि नगर विजय नगर स्थित घर पर सर्चिंग की कार्रवाई की. उसके घर की जांच में आय से अधिक संपत्ति होने की बात सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details